रायपुर। SC कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया के काफिले पर हमला किया गया है। हमलावरों ने रॉड से कार के ग्लास और साइड मिरर को पूरी तरह से तोड़ दिया है। यह घटना राजनांदगांव के मोतीपुर के पास की बताई जा रही है।
बता दें, प्रकाश मारकंडे छत्तीसगढ़ SC कांग्रेस के पदाधिकारी हैं। जिस वक्त SC कांग्रेस के नेता डोंगरगढ़ विधानसभा से वापिस आ रहे थे। उसी वक्त बाइक सवार 3 लोगों ने चलती कार पर धाबा बोल दिया। इस पूरे मामले की शिकायत राजनांदगांव के एसपी से कर दी गई है।