Select Date:

चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का कार्य हर हाल में 02 अक्टूबर से पहले पूर्ण करें

Updated on 04-08-2020 01:55 AM
 भोपाल। संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत (आई.ए.एस) ने निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी (आई.ए.एस.) के साथ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण कर चार इमली, नीलबड़, शिरीन नदी और महोली दामखेडा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को 02 अक्टूबर 2020 से पहले हर हाल में पूर्ण करने और निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों एवं पम्प हाउसों को दिसम्बर 2020 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री कियावत ने जनमानस में एक अनूठा संदेश देने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों को हरियालीयुक्त और सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। चार इमली स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की धीमी गति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री कियावत ने श्रमोदय विद्यालय बाग मुगालिया छाप में कोविड केयर सेंटर एवं क्वरंटाइन सेंटर का भी  निरीक्षण किया और उच्च गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, कंसलटेंट एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।    
  संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत (आई.ए.एस) ने निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी (आई.ए.एस.) के साथ रविवार को प्रात: चार इमली, बंसल अस्पताल के पीछे, मक्सी, सनखेड़ी, नीलबड़, जामुनिया खीर और शिरीन नदी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्य की प्रगति तथा इसे पूर्ण करने के संबंध में जानकारी ली। श्री कियावत ने चार इमली, नीलबड़, शिरीन नदी और महोली दामखेडा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को 02 अक्टूबर 2020 से पहले सभी कार्य हर हाल में पूर्ण करने और निर्माणाधीन शेष  सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों एवं पम्प हाउसों को दिसम्बर 2020 तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री कियावत ने जनमानस में एक अनूठा संदेश देने और स्कूली बच्चों को शिक्षा का बेहतर संदेश देने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों के परिसरों में गार्डन विकसित कर हरियालीयुक्त बनाने और परिसर का अंदर एवं बाहर से सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। श्री कियावत ने कहा कि स्कूली बच्चों के परिसर मे आने पर विशेष शिक्षा मिले और वह एक अच्छा संदेश दे। श्री कियावत ने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में जनमानस में जो भावना उत्पन्न हुई है उसे पूरी तरह से समाप्त करने के लिए परिसर को आधुनिक रूप में रखा जाए जिससे नागरिकों को एक नया संदेश जाएगा।  
प्रशासक श्री कियावत ने 5.50 करोड रुपये की लागत से 4.5 एम.एल.डी क्षमता से निर्मित किए जा रहे चार इमली स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और कार्य की धीमी गति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। 10.50 करोड रुपये की लागत से 9.5 एम.एल.डी क्षमता के बंसल हॉस्पिटल के पीछे निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए श्री कियावत ने कार्य की गति को तेजी से बढ़ाकर सिविल वर्क को शीघ्रता से पूर्ण करने और हर कार्य की साप्ताहिक कार्य योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 21.50 करोड रुपये की लागत से 20.5 एम.एल.डी क्षमता के मक्सी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए श्री कियावत ने संबंधितों को निर्देशित किया कि बारिश के कारण किसी कार्य में रूकावट नहीं आए और निर्माण सामग्री का पर्याप्त मात्रा में भंडारण सुनिश्चित किया जाए।  
28 करोड रुपये की लागत से 32 एम.एल.डी क्षमता के सनखेडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रशासक श्री कियावत ने निरीक्षण किया और कार्य की गति बढ़ाकर चरणबद्ध तरीके से सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही सीवेज लाईन डालने के लिए निजी भूमि से संबंधित प्रकरणों को भी एस.डी.एम तथा भूमि स्वामियों से समन्वय कर शीघ्रता से निराकरण कराने के निर्देश दिए। 07 करोड रुपये की लागत से 06 एम.एल.डी क्षमता के नीलबड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए श्री कियावत ने सभी कार्यों को चरणबद्ध तरीके से शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री कियावत ने परिसर में गार्डन विकसित कर हरियालीयुक्त बनाने तथा बाहरी स्वरूप की आकर्षक डिजाईन बनाकर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। 5.50 करोड रुपये की लागत से 3.5 एम.एल.डी क्षमता के जामुनिया क्षीर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए श्री कियावत ने चरणबद्ध तरीके से कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। 6.47 करोड रुपये की लागत से 05 एम.एल.डी क्षमता के शिरीन नदी का निरीक्षण करते हुए प्रशासक श्री कियावत ने सभी कार्यों को चरणबद्ध तरीके से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा महोली दामखेडा में 30.75 करोड रुपये की लागत से 35 एम.एल.डी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्मित किया गया है जिसकी टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है।  
संभागायुक्त श्री कियावत ने श्रमोदय विद्यालय बाग मुगालिया छाप में कोविड केयर सेंटर एवं क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया और डॉक्टर्स से जानकारी ली। श्री कियावत ने कोविड केयर सेंटर एवं क्वारंटाइन सेंटर में उच्च गुणवत्ता का भोजन समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।      


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 November 2024
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
 25 November 2024
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
 25 November 2024
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
 25 November 2024
मध्यप्रदेश में अब किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कारावास और 1 करोड़ रु. तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह…
 25 November 2024
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
 25 November 2024
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
 25 November 2024
भोपाल। भोपाल गैस त्रासदी को 40 साल हो गए, लेकिन इसका असर अब भी लोगों और उनकी अगली पीढ़ियों पर महसूस किया जा रहा है। दो और तीन दिसंबर 1984 की…
 25 November 2024
भोपाल। मंगलवारा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक दो वर्ष के बालक के अपहरण से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर 12 घंटे के अंदर एक…
 25 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…
Advertisement