Select Date:

कर्नल कुरैशी ने पहले दिन ऑलिव ग्रीन यूनिफॉर्म पहनी:दूसरे दिन कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म में दिखीं

Updated on 10-05-2025 12:22 PM

6-7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसके तहत पाकिस्तान पर मिसाइलें दागी गईं। इसकी जानकारी 7 मई को सुबह 10 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी। इस दिन कर्नल कुरैशी आर्मी की ओलिव ग्रीन यूनिफॉर्म और विंग कमांडर व्योमिका एयरफोर्स की नीली यूनिफॉर्म में दिखीं।

इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावग्रस्त हो गए। 8 मई को एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म में दिखीं। इसी तरह 9 मई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी दोनों कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म में ही दिखीं।

आखिर दो अलग-अलग यूनिफॉर्म पहनने के पीछे क्या वजह है और अलग यूनिफॉर्म्स का मतलब क्या है?

आर्मी की सर्विस यूनिफॉर्म ऑलिव ग्रीन

कर्नल सोफिया कुरैशी ने 7 मई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सॉलिड ऑलिव ग्रीन कलर की यूनिफॉर्म पहनी थी। ये आर्मी की सर्विस यूनिफॉर्म है जो आम दिनों में रोजाना पहनी जाती है यानी जब युद्ध या कॉम्बैट की स्थिति न हो तब ये वर्दी पहनते हैं।

ऑफिस जाने, एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े काम और संधि या शांति प्रस्ताव दे दौरान ये यूनिफॉर्म पहनी जाती है। सर्विस यूनिफॉर्म रैंक के अनुसार अलग-अलग होती है।

इसके अलावा किसी स्पेशल सेरेमनी के दौरान आर्मी ऑफिसर्स सेरिमोनियल यूनिफॉर्म पहनते हैं। इस यूनिफॉर्म में मेटल सिम्बल्स, ऊंचा कॉलर, फैंसी शोल्डर पीस और जैकेट शामिल होती है। इसके साथ चमकदार बूट या जूते पहने जाते हैं। अक्सर परेड के दौरान आर्मी इस यूनिफॉर्म में दिखती है।

युद्ध या किसी तरह की कॉम्बैट स्थिति में आर्मी कैमोफ्लाज यूनिफॉर्म पहनती है ताकी जंगल, रेगिस्तान या शहरी इलाकों में आसानी से ब्लेंड कर सकें।

ये यूनिफॉर्म मजबूत मगर हल्के कपड़े से बनाई जाती है। इसके साथ ही फौजियों के सहूलियत के लिए इसें ढेरों जेब भी बनाई जाती हैं। ट्रेनिंग एक्सरसाइजेज, युद्ध या किसी ऑपरेशन के दौरान ये यूनिफॉर्म पहनी जाती है। आर्मी की कॉम्बैट यूनिफॉर्म में जंगल और रेगिस्तान से मिलते-जुलते रंग इस्तेमाल किए जाते हैं।

नीले आसमान का प्रतीक है एयरफोर्स की यूनिफॉर्म

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीली शर्ट और काली पैंट यूनिफॉर्म के तौर पर पहनी थी। यूनिफॉर्म में शर्ट का नील रंग खुले आसमान का प्रतीक है। ये यूनिफॉर्म एयरफोर्स की सर्विस यूनिफॉर्म है जो ऑफिस, फॉर्मल इवेंट्स और रेगुलर ड्यूटी के दौरान पहनी जाती है।

एयरफोर्स में पायलेट और एयर-क्रू के सदस्य फ्लाइंग के दौरान वन-पीस या ओवरऑल फ्लाइंग सूट पहनते हैं। ये ऐसे मटेरियल से बनाया जाता है जो आसानी से आग न पकड़े। ये ज्यादातर हरे या गहरे नीले रंग का होता है। फ्लाइंग के दौरान सहूलियत के लिए पायलेट को इस सूट में कई जेब दी जाती हैं।

इसके अलावा एयरफोर्स में भी आर्मी की ही तरह सेरिमोनियल यूनिफॉर्म और कॉम्बैट यूनिफॉर्म होती है। एयरफोर्स की कॉम्बैट यूनिफॉर्म ग्रे और नीले रंग की होती है।

नेवी में आमतौर पर सफेद यूनिफॉर्म

भारतीय नौसेना की सफेद यूनिफॉर्म ऑफिस के लिए, फॉर्मल इवेंट्स और एडमिनिस्ट्रेटिव कार्यों के लिए पहनी जाती है। नेवी की सफेद यूनिफॉर्म शांति, अखंडता और अनुशासन का प्रतीक है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 May 2025
भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने नाकाम…
 17 May 2025
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें आरोप था कि भारत सरकार ने 43 रोहिंग्या शरणार्थियों को जबरन समुद्र में फेंककर म्यांमार भेज दिया। यह भी कहा गया…
 17 May 2025
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, ये तो बस ट्रेलर है, समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता…
 17 May 2025
पाकिस्तान को सपोर्ट करने के कारण तुर्किये का भारत में बायकॉट हो रहा है। न केवल ट्रैवल कैंसिलेशन बढ़े हैं, बल्कि सेब और मार्बल सहित तुर्किये से इंपोर्ट किए जाने…
 17 May 2025
चीन ने 14 मई को अपने सरकारी वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स पर एक लिस्ट जारी की थी। इसमें भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश की 27 जगहों के नाम बदलने की…
 17 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने दुश्मन के एयर डिफेंस कवच को तोड़ने की ऐसी नायाब तरकीब अपनाई थी, जिसे इस संघर्ष की बड़ी उपलब्धि के तौर पर…
 17 May 2025
पाकिस्तान से भारत का तनाव भले ही कम हो गया हो, लेकिन भारत में अशांति फैलाने के एजेंडे पर पाक की खुफिया एजेंसी ISI अभी भी काम कर रही है।सूत्रों…
 17 May 2025
केंद्र सरकार सभी दलों के सांसदों के सात डेलिगेशन को विदेश भेजेगी। हर टीम में 5-5 सांसद होंगे। इनमें से एक सांसद ग्रुप को लीड करेगा। संसदीय कार्य मंत्रालय ने…
 16 May 2025
NEET UG के रिजल्ट पर एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने रोक लगा दी है। दरअसल, एग्जाम के दौरान तेज हवा और बारिश के कारण कई क्षेत्रों की बिजली गुल…
Advertisement