धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज जिले के विभिन्न गांवों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक शाला कोर्रा पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कक्षा चौथी के विद्यार्थियां से बातचीत की और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सहित पहाड़ा, अंग्रेजी के सवाल आदि पूछे। कक्षा चौथी की साक्षी ने कलेक्टर मिश्रा को झट से पहाड़ा सुनाया।
वहीं बच्चों ने अंग्रेजी के सवाल और मुख्यमंत्री का नाम भी बताया, जिस पर कलेक्टर मिश्रा ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बच्चां की अपार आईडी, आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र की जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियां ने बताया कि स्कूल में दर्ज सभी बच्चां के अपार और जाति प्रमाण पत्र बन चुके है। इसके अलावा छात्रवृत्ति, शिक्षकों एवं बच्चों की विनोबा एप्प में एंट्री और रजिस्टर आदि की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर मिश्रा ने कोर्रा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर वहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाआें को भी देखा। इस दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर की जांच की और ईलाज हेतु आये मरीजों की जानकारी ली। कलेक्टर ने स्टोर रूम में दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पूछा तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि दवाईयों का वितरण करने से पूर्व एक बार एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें।
इसके साथ ही बढ़ती गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों के इलाज की भी तैयारी रखने कहा। कलेक्टर मिश्रा ने महिला वार्ड में भर्ती बोरझरा निवासी श्रीमती छाया साहू से बात की तथा उन्हें जननी सुरक्षा योजना के तहत् फॉर्म भी भरने कहा। वहीं श्रीमती छाया ने बताया कि महतारी वंदन की राशि उसे प्राप्त नहीं हो रही है, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सीईओ कुरूद को जांच कर भुगतान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों से भी चर्चा की और गांव में पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ली।
कलेक्टर मिश्रा पहुंचे हंचलपुर
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा कुरूद विकासखण्ड के हंचलपुर पहुंचे। यहां उन्हांने बिहान समूह के क्लस्टर भवन में समूह की महिलाओं से चर्चा की और उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्हांने कहा कि आप सभी अपने-अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहीं हैं। कलेक्टर ने समूह की महिलाओं को नर्सरी का करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान क्लस्टर की अध्यक्ष ने बताया कि क्लस्टर के 18 लोगों को ई-रिक्शा मिला है। वर्तमान मे वे ई-रिक्शा चला रही हैं, जिससे उन्हें अच्छी आय हो जाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि रूर्बन मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं तथा लोन और सब्सिडी भी मिली है। इसके अलावा क्लस्टर अंतर्गत महिलाओं द्वारा मसाला उत्पादन किया जाता है, जिसकी पैकेजिंग कर बाजार में बेचते हैं। इस मौके पर पशु सखी श्रीमती संगीता साहू ने बताया कि पशु रख-रखाव, जैविक खाद सहित पशुपालन से संबंधी जानकारी पशुपालकों को देते हैं।
क्लस्टर की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा समूहों को प्रशिक्षण देना, माहवारी स्वच्छता की जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही किसी तरह की घटना होने पर इसकी जानकारी थाने में देने सहित नशामुक्ति और रूढ़ीवादी परम्परा को दूर करने प्रेरित किया जाता है। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि आप सभी के कार्य सराहनीय है, आप सभी के कामां की जानकारी देने विकासखंड और जिला स्तर पर लखपति दीदी सम्मेलन कराया जायेगा। इसके साथ ही समूह के कामकाज का ऑडिट करने पिंक समूह बनाने कहा।
कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों से भी चर्चा की। इस दौरान नल की मरम्मत नहीं होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई, कलेक्टर ने तत्काल पम्प ऑपरेटर को नल सुधारने और समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या बताने पर कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए आप सबकी सहभागिता की आवश्यक होगी। उन्होंने ग्राम परसतराई की मिसाल देते हुए कहा कि पानी संरक्षित करने के लिए वहां के किसानों ने फसल चक्र परिवर्तन को अपनाया है। जिसके कारण आज परसतराई का जल स्तर काफी उपर आ गया है।
कलेक्टर मिश्रा पहुंचे राजस्व पखवाड़ा शिविर में
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा आज अपने सघन दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम डाही में लगे राजस्व पखवाड़ा शिविर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से शिविर में मिले आवेदनों की संख्या व प्रकार की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि आज शिविर में राजस्व संबंधी एक सौ आवेदन मिले। इनमें विवादित एवं अविवादित नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, फोती, जाति, निवास, आय सहित अन्य आवेदन शामिल है।
प्राप्त आवेदनों में से 51 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। कुछ आवेदनों पर मौके पर जाकर जांच की जायेगी। कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। इसके साथ ही जिन लोगों की ऋण पुस्तिका अत्याधिक पुरानी, कटी-फटी हो उन्हें तत्काल नई ऋण पुस्तिका प्रदान करें।