नारियल ने बदल दी किस्मत, नौकरी छोड़कर शुरू किया कारोबार, आज सालाना करोड़ों रुपये की कमाई
Updated on
11-11-2024 12:35 PM
नई दिल्ली: केरल की सुमिला जयराज (Sumila Jayaraj) ने कभी नहीं सोचा था कि नारियल का कारोबार उनकी किस्मत बदल कर रख देगा। कभी नौकरी करने वालीं सुमिला आज नारियल के बने कई प्रोडक्ट बनाती हैं। इनकी ग्रीनौरा इंटरनेशनल (Greenaura International) नाम की कंपनी दुनियाभर में इनके प्रोडक्ट बेचती है। अपने कारोबार से सुमिला का रेवेन्यू सालाना करोड़ों रुपये है।
केरल के त्रिशूर की रहने वालीं सुमिला ने कभी नहीं सोचा था कि वह नारियल के कारोबार में उतरेंगी। सुमिला अपनी शादी के बाद मुंबई चली गई थीं। कुछ समय बाद ही वह जुड़वा बच्चों की मां बन गईं। उनका पूरा समय घर और बच्चों की देखभाल में निकल जाता था। 6 साल बाद उनके पति काम के सिलसिले में दुबई चले गए। बच्चे पढ़ाई में व्यस्त हो गए। ऐसे में उन्होंने जॉब करने के बारे में सोचा।
वापस आ गईं केरल
सुमिला ने जब तय कर लिया कि वह नौकरी करेंगी तो वह वापस केरल आ गईं। यहां उन्होंने वर्जिन नारियल तेल बनाने वाली एक कंपनी में नौकरी शुरू कर दी। वह यहां ग्राहकों की कॉल अटेंड करती थीं और ईमेल आदि का काम देखती थीं। यहां जॉब करते हुए उन्हें वर्जिन नारियल तेल के कारोबार में दिलचस्पी पैदा हुई। वर्जिन कोकोनट ऑइल साधारण कोकोनट ऑइल के मुकाबले काफी अच्छा होता है। इसमें पोषक तत्व भी ज्यादा होते हैं।
ऐसे शुरू की कंपनी
सुमिला जिस कंपनी में जॉब करती थीं, वहां वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हो गईं। हालांकि, बोर्ड में एकमात्र महिला होने के कारण सुमिला का काम मुश्किल हो गया था। ऐसे में उन्होंने साल 2011 में अपना कारोबार शुरू करने के लिए जॉब छोड़ने का फैसला किया।
अगले साल यानी 2012 में करीब 15 लाख रुपये के निवेश के साथ सुमिला ने दो महिलाओं और एक ड्राइवर के साथ अपने घर के पास एक शेड में ग्रीननट नाम से एक छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। इसमें वर्जिन कोकोनट ऑइल, डेसीकेटेड पाउडर, मिल्क पाउडर आदि जैसे नारियल आधारित प्रोडक्ट बनाए जाते थे।
एक साल बाद ही मिला बड़ा ऑर्डर
शुरुआत में सुमिला को कारोबार से जुड़ी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन साल 2013 में 1 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद उनकी किस्मत बदल गई। साल 2021 में उन्होंने ग्रीननट इंटरनेशनल नाम से एक छोटी प्रोप्राइटरशिप फर्म शुरू की। हालांकि बाद में करीब 2 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इसे बदलकर ग्रीनौरा इंटरनेशनल कर दिया गया।
कई देशों में फैला कारोबार
ग्रीनौरा वर्तमान में ग्रीननट्स ब्रांड नाम से अपनी वेबसाइट के जरिए 13 से अधिक प्रोडक्ट बेचता है। ताजे नारियल का उपयोग करके बनाए गए प्रोडक्ट में नारियल का दूध, नारियल का तेल, सूखा नारियल पाउडर, नारियल का सिरका और नारियल का अचार आदि शामिल हैं। सुमिला का दावा है कि सारे प्रोडक्ट ऑर्गेनिक हैं और इनमें कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता।
कंपनी को अमेरिका, मलेशिया, सिंगापुर और यूरोपीय देशों से भारी मांग मिल रही है। इनकी कंपनी का हर महीने रेवेन्यू 20 लाख रुपये है। यानी ये सालाना 2.40 करोड़ रुपये कमाती हैं।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…
नई दिल्ली: सोमवार को सुबह-सुबह ही बाजार से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आईं। एक तरफ जहां शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी आई तो वहीं दूसरी ओर सोना धड़ाम हो गया। एमसीएक्स पर जून वायदा…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर हो गया। उसके बाद आज दोनों देशों के शेयर मार्केट में भारी तेजी देखी जा रही है। भारत में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है। इस युद्ध में चीन ने पाकिस्तान का भरपूर साथ दिया। पाकिस्तान ने भी इसके लिए चीन का धन्यवाद दिया है। चीन जहां पाकिस्तान…
नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच अडानी पावर के शेयर में सोमवार को 7% की बढ़त देखी गई। अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 552…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार को देश के सभी एयरपोर्ट को खोल दिया गया है। मंगलवार रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में भारत के…
नई दिल्ली: दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच बर्फ पिघलती हुए दिख रही है। हाल ही में दोनों देशों के अधिकारी स्विट्जरलैंड के जेनेवा में मिले।अमेरिका ने दावा…