Select Date:

खुद को जांच ऐजेंसियों का अधिकारी बताकर वसूले लाखों, महाराष्ट्र से 2 गिरफ्तार...

Updated on 27-06-2023 10:45 PM

रायपुर। खुद को ईडी सहित अन्य शासकीय जांच ऐजेंसियों का अधिकारी बताकर देश भर में लाखों रूपये की वसूली करने वाले 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी खुद को ईडी, ईओडब्ल्यू, आयकर विभाग एवं एसीबी का अधिकारी बताकर देश भर में अधिकारियों को अपना शिकार बनाते थे। दोनों आरोपी मूलतः अमरावती (महाराष्ट्र) के निवासी हैं। दोनों आरोपियों ने पर्यावरण संरक्षण मंडल 2 अधिकारियों से 10 लाख रुपए की उगाही की थी। मामला राखी थाना का है।

इनको बनाया अपना शिकार...
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग में पदस्थ प्राथी-अधिकारी ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 मई को मोबाईल नंबर 9112329778 धारक ने  कार्यालय में फोन कर स्वयं को प्रवर्तन निदेशालय, नई दिल्ली का अधिकारी बताया। और उसने कुछ जानकारी मांगी। इसके बाद उन्हें कहा गया कि प्रवर्तन निदेशालय को आपके विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी जांच ईडी, आयकर विभाग, ईओडब्ल्यू, एसीबी एवं सीवीसी से करायी जायेगी। आप जवाब दे कि क्या करना है, उसके द्वारा उपरोक्त बातें बार-बार दोहराई गई तब प्रार्थी द्वारा कहा गया कि इस संबंध में आपके द्वारा जांच कर ली जायें, जिससे उसके द्वारा पुनः कहा गया कि आपका क्या कहना है, अन्यथा प्रकरण वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी जायेगी, उसके द्वारा यह भी कहा गया कि आप चाहें तो आपका प्रकरण समाप्त हो सकता है, जिसके लिये आपको मुझे पैसे देने होंगे एवं प्रार्थी को धमकाकर पैसों की मांग करने लगा। अंत में प्रार्थी द्वारा कहा गया कि इस संबंध में आपके द्वारा जांच कर ली जायें, जिसके पश्चात् व्यक्ति द्वारा फोन काट दिया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 117/23 धारा 419, 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण मण्डल नवा रायपुर में पदस्थ दो अधिकारियों को 18 मार्च को मोबाईल नं. 9561225697 के धारक ने फोन कर अपना नाम एर्श्वय क्षेत्री तथा स्वयं को ई.डी. का अधिकारी होना बताकर आपके लोगों के विरूद्ध ई.डी. एवं ई.ओ. डब्ल्यू. में संपत्ति संबंधी शिकायत है जिसकी जांच मेरे द्वारा की जा रहीं है कहकर, अगर आपको शिकायत जांच कार्यवाही से बचना है तो दोनों मेरे पास पृथक - पृथक  5,30,000/- रूपये कुल 10,60,000/- रूपये अमरावती भेज दो कहकर धमकी देने लगा। जिस पर दोनों ने घबराकर कुल 10,60,000 रुपए अपने परिचितों के माध्यम से अमरावती (महाराष्ट्र) में उक्त मोबाईल नंबर के धारक विकास क्षेत्री को दिये। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 119/23 धारा 419, 384 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

शुरू हुई खोजबीन....
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। अज्ञात आरोपी द्वारा जिन मोबाईल नंबरों से प्रार्थियों के मोबाईल नंबरों व कार्यालय के दूरभाष नंबरों में फोन कर बातचीत किया गया था, उन मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। विश्लेषण के दौरान अज्ञात आरोपी की लोकेशन चिन्ह्ांकित करने में सफलता प्राप्त हुई। प्राप्त लोकेशन के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम को महाराष्ट्र के अमरावती रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अमरावती पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अश्वनी भाठिया एवं निशांत इंगडे को हिरासत में लिया गया।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों से उक्त घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

ऐसे बनाते थे अपना शिकार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी निशांत इंगडे इंटरनेट के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों व जिलों में पदस्थ उच्चाधिकारियों का मोबाईल नंबर व उनके कार्यालय का लैण्ड लाईन नंबर प्राप्त कर लेता था तथा आरोपी अश्वनी भाठिया उन्हीं मोबाईल-लैण्ड लाईन नंबरों में फोन कर स्वयं को ई.डी., ई.ओ. डब्ल्यू., आयकर विभाग एवं ए.सी.बी का अधिकारी होना बताकर पीड़ितों को अपने झांसे व भरोसे में लेता था, चूंकि आरोपी अश्वनी भाठिया अंग्रेजी भाषा में फ्लुयेंट बात करने के साथ ही एक उच्चाधिकारी की तरह बात करता था, जिससे पीड़ित आसानी से उसका शिकार बन जाते थे एवं उसकी बातों से डर जाते थे। आरोपी अश्वनी भाठिया ऐसे लोगों से रूपयों की मांग कर उन्हें रूपये लेकर अमरावती (महाराष्ट्र) के दुरस्थ स्थानों में बुलाता था तथा वह निशांत इंगडे के साथ जाकर पीड़ितों से रूपये प्राप्त करता था।

आरोपियान द्वारा छत्तीसगढ़ एवं म.प्र. के अलावा बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, कनार्टक एवं दिल्ली सहित देश भर के अलग - अलग राज्यों के अलग - अलग जिलों में कई उच्चाधिकारियों को अपना शिकार बनाकर उन्हें डरा धमकाकर लाखों रूपये की उगाही करने के प्रयास किये जा चुके है। जिसमें अब तक ज्ञात जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ के 04 अधिकारियों एवं म0प्र0के 01 अधिकारी से लाखों रूपयों की उगाही की जा चुकी है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त 04 नग मोबाईल फोन एवं 04 नग सिम कार्ड जप्त कर आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।

आरोपियों का ई.डी. सहित उक्त अन्य शासकीय जांच ऐजेंसियों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। ना ही इनका उक्त ऐजेंसियों में पदस्थ किसी भी अधिकारी से कोई परिचय या संपर्क है।

गिरफ्तार आरोपी
अश्वनी भाठिया पिता देवेन्द्र नाथ भाठिया उम्र 54 साल निवासी कौशल्य विहार चिकलधरा रोड परथवाड़ा थाना अंजनगांव जिला अमरावती (महाराष्ट्र)।
निशांत इंगडे पिता प्रेमदास इंगडे उम्र 24 साल निवासी पथरौल तालुआ अंचल थाना पथरौल जिला अमरावती (महाराष्ट्र)।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 January 2025
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आज नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत प्रशिक्षण स्थल विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक एवं एनसीडीसी मुड़ापार का…
 25 January 2025
कोण्डागांव। कोण्डागांव स्थित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शामपुर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के…
 25 January 2025
नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आगामी 19 फरवरी से शुरू होने वाले माता मावली मेला के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।…
 25 January 2025
नारायणपुर। नगरी निकाय चुनाव के तहत् जिला पंचायत के सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर व नगरपालिका…
 25 January 2025
नारायणपुर। जिला व सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान के आदेश अनुसार उच्च प्राथमिक शाला मरकाबेड़ा में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रिटेनर…
 25 January 2025
नारायणपुर। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने नोडल अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण…
 25 January 2025
महासमुंद। 76 वाँ गणतंत्र दिवस महासमुंद जिले में पूरे गरिमामय तरीक़े से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति…
 25 January 2025
सूरजपुर ।  जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ जे एस आर सरूता के अध्यक्षता में दिनांक 24/1/2025 को सुरजपुर जनपद सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय टीबी फोरम का आयोजन निक्षय निरामया कार्यक्रम…
 25 January 2025
रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में देश की आजादी के लिए…
Advertisement