Select Date:

छत्तीसगढ़: विकास की दीवार बनाम आई झूठ की बयार

Updated on 11-07-2023 05:48 AM
 ​मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना की राजनीति पूरी तरह से अलग-अलग तरह के मूड में आ गई है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के तीर लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वहां के स्थानीय दल कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास 'पंजा' की दीवार है। जहां दमनकारी हैं वे एकता की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यहां एक मस्जिद को भी शहीद कर दिया और उनके द्वारा दिए गए अवशेष छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के चौपाल पर गंदे रहने वाले थे, उन्होंने सभा के बाद एक ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ''आप झूठे बोल'' ''लगी मोदी जी।'' 
      इस साल के अंत में यहां हर जिले में चुनाव हो रहे हैं और सभी आश्रमों ने यहां पर अपनी-अपनी जमीनें हासिल कर ली हैं। ऐसे में आवेदन के आखिरी चरण में मोदी भी 7 जुलाई को रायपुर आयें। अपनी रायपुर यात्रा में मोदी ने 7 हजार 600 करोड़ की भव्यता राज्य को दी, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर-विशाखापत्तनम कारिडोर, अंतःगढ़ से रायपुर रेल लाइन और आयुष्मान का वितरण शामिल था। उन्होंने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया। 
         प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस गठबंधन और कमीशनखोरी की मंशा है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं, वे मोदी को अच्छा-बुरा दिखाते हैं, हमारे गठबंधन का ही सबूत है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है रही है. जहां दामन दागदार हैं वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि ऐसा करने से वे मोदी को बढ़त दिला देंगे। एकजुटता पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि जो डर जाएगा वह मोदी नहीं हो सकता, मोदी किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगा, जहां दामन में दाग हैं वे साथ आ रहे हैं और मेरी कब्र खोदने की धमकी देते हैं। गरीब का बेटा किसी हाल में पीछे नहीं हटेगा, जिसने गलती की वह बचेगा नहीं।
        मोदी का कहना था कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 36 साल पहले एक शराबबंदी लागू की थी, लेकिन पांच साल होने को है और सच तो यह है कि कांग्रेस ने यहां पर हजारों करोड़ कंपनियों की घोषणाएं जरूर की हैं। नाम लिए बिना उन्होंने साल के फॉर्मूले को लेकर भी सारांश तैयार किया। उनका कहना था कि कांग्रेस की सक्रियता ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों को लूट-खसोट कर तोड़ देंगे। कमीशन के जो पैसे उगे थे वे कांग्रेस पार्टी के निकले थे, इसी सिद्धांत के कारण यहां 5 साल के लिए मुख्यमंत्री का फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया। जब 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो उस समय कहा गया था कि चंबा और टी.एस. राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए सिंहदेव प्रधान-ढाई वर्ष। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम है। तीन-चार वर्षों तक जिस देश में जो भी यहां के नेता चुने जाते हैं, उन्हें ही अपनी जिम्मेदारी दी जाती है।
     दसवाँ निबंध, प्रमाण पत्र और घोषणा कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए हैं, प्रभु श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की भूमि। पर मैं उनका स्वागत करता हूं। हम अनेक मंचों पर मिलते हैं और नीति आयोग की बैठकों में भी मिलते हैं, हम जादू भी करते हैं, लेकिन मैं उन्हें यहां दोहराना नहीं चाहता। केंद्रीय मंत्री बंटोले का उल्लेख करते हुए, पटेल ने कहा कि मैं उनके साथ भी हूं, हम धीरे-धीरे मांगते हैं वह उन्हें सबसे ज्यादा ही देते हैं। हम तो माँगते ही रहेंगे। और अधिक नहीं कहा चाहता है फिर भी इतना ही कहा जाता है कि हमारा राज्य नवोदित राज्य है इसलिए अधिक से अधिक मदद की जा रही है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो बातें कहीं और किसकी बात है, जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे तो इस साल के अंत में ही पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ के गले में कौन सी बात है।
अरुण पटेल
-लेखक , संपादक
(ये लेखक के अपने विचार हैं)


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
पाकिस्तान को हमेशा गद्दारी करने पर भी भारत ने बड़ा हृदय रखकर क्षमादान परंतु पाकिस्तान हमेशा विश्वास घाट पर आतंकवादी षड्यंत्र किए  पाकिस्तान ने हमारी सहनशक्ति के अंतिम पड़ाव पर…
 27 April 2025
12 सबसे बेहतरीन विरासतें..1. बुद्धिमत्ता (Wisdom)बुद्धिमत्ता स्कूलों में नहीं सिखाई जाती, यह जीवन के अनुभवों से प्राप्त होती है। माता-पिता ही सबसे अच्छे शिक्षक होते हैं। अपने बच्चों को मार्गदर्शन…
 24 April 2025
सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में विधानसभाअों द्वारा पारित विधेयको को सम्बन्धित राज्यपालों द्वारा अनंत काल तक रोक कर ‘पाॅकेट वीटो’ करने की प्रवृत्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय…
 17 April 2025
रायपुर I छत्तीसगढ़ ने वित्तीय वर्ष 2025 में औद्योगिक निवेश के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रोजेक्ट टूडे सर्वे द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 218 नई…
 14 April 2025
भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ा एक रोचक प्रसंग याद आता है जब एक बार विदेशी पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल भारत भ्रमण पर आया। यह प्रतिनिधि…
 13 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों यानी इंडिया ब्लाक पर हमला करते हुए कहा है कि विपक्ष का एकमेव लक्ष्य परिवार का साथ और परिवार का विकास है। मध्यप्रदेश के…
 11 April 2025
महात्मा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था।  ज्योतिबा फुले बचपन से ही सामाजिक समदर्शी तथा होनहार मेधावी छात्र थे,  आर्थिक कठिनाइयों के कारण …
 10 April 2025
मप्र के छतरपुर जिले के गढ़ा ग्राम स्थि‍त बागेश्वर धाम के स्वयंभू पीठाधीश पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने इलाके में ‘पहला हिंदू ग्राम’ बसाने का ऐलान कर नई बहस को…
 06 April 2025
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि बीते वित्तीय वर्ष में उनकी सरकार ने आठ साल पुरानी देनदारियां चुकाई हैं। उनका कहना है कि यह सब…
Advertisement