पटना में आर्मी बहाली के दौरान भारी भीड़ के चलते हंगामा, अब इस तारीख से होगी भर्ती
Updated on
16-11-2024 05:27 PM
पटना: दानापुर में आर्मी भर्ती के दौरान शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दौड़ में शामिल होने के लिए हजारों अभ्यर्थी पहुंचे थे। भारी भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने दौड़ रोक दी, जिससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने सैनिक चौक पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके अभ्यर्थियों को खदेड़ा, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल भी हुए।
आर्मी भर्ती में लाठीचार्ज
यह घटना आर्मी भर्ती के पांचवें दिन घटी। दानापुर में हो रही इस भर्ती में दो दिन बिहार, दो दिन उत्तर प्रदेश और दो दिन मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए तय थे। शनिवार को बिहार के अभ्यर्थियों के लिए दौड़ होनी थी, लेकिन भारी संख्या में अभ्यर्थियों के आने से अफरातफरी मच गई।
भारी भीड़ के चलते हुआ सबकुछ- अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों का कहना था कि 'दानापुर में दो दिनों की बहाली बिहार के लिए, जबकि दो दिन यूपी और दो दिन एमपी के लिए रखा गया है।" उनका यह भी कहना था कि "यह बहाली ट्यूटोरियल आर्मी की थी और ट्यूटोरियल आर्मी की बहाली बिहार ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश उत्तराखंड समेत कई जगहों पर आयोजित की गई है। लेकिन बिहार में व्यवस्था की वजह से भीड़ लगी और हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।'
क्या कहा पुलिस ने
एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कार यह जानकारी दिया कि ओपन रैली में भारी संख्या में अभ्यर्थी आए थे। भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल था, लेकिन पुलिस और सहयोगी एजेंसियों की मदद से अभ्यार्थियों को शांत कराया गया और उन्हें यह जानकारी दी गई कि फिजिकल की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई और कल होनेवाली परीक्षा को विस्तारित किया गया है। इसे बढ़ाकर 28 नवंबर से भर्ती की जाएगी। उस दिन से जिलेवार भारतीय होगी इसलिए अभ्यार्थियों को घर जाने को कहा गया है। आर्मी इन्फेंट्री के इनरॉलमेंट ऑफिसर द्वारा विस्तारित किया जाने का एक लेटर जारी किया गया है, जिसकी जानकारी एएसपी भानु प्रताप सिंह ने दी। अफवाहें जो फैली उसपर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी की जान माल की नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस की तरफ से कोई लाठी चार्ज नहीं किया गया है।
पुलिस को भीड़ संभालने के लिए चलानी पड़ी लाठी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सुबह से ही करियप्पा मैदान में इकट्ठा होने लगे थे। देखते ही देखते मैदान और उसके आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन जब भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
अब 28 नवंबर से बिहार के उम्मीदवारों की भर्ती
इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इंतजाम करने चाहिए थे। इस घटना के बाद आर्मी भर्ती की प्रक्रिया को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब बिहार के उम्मीदवारों की भर्ती 28 नवंबर से की जाएगी।
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…
शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया। इसमें जांच एजेंसी से…
भाजपा ने गुरुवार को कहा अडाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी केस में नामित चारों राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तमिलनाडु में उसकी सहयोगी पार्टी…