'चंदू' ने हाफ सेंचुरी लगा ली पर 'चैंपियन' बनना मुश्किल, 'मुंज्या' भी अब दो दिन की मेहमान
Updated on
25-06-2024 03:18 PM
सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' से लेकर 'चंदू चैंपियन' और 'इश्क विश्क रिबाउंड' तीनों की कमाई में गिरावट आई है। कामकाजी दिन होने के कारण यह वाजिब भी है। हालांकि, सबसे भारी नुकसान शुक्रवार को रिलीज 'इश्क विश्क रिबाउंड' को हुआ है। यह फिल्म रिलीज के बाद जहां तीन दिनों से करोड़ में कमाई कर रही थी, वहीं सोमवार को यह 50 लाख रुपये भी नहीं कमा पाई है। जबकि हाफ सेंचुरी लगा चुकी 'चंदू चैंपियन' का संघर्ष जारी और 18 दिन पुरानी 'मुंज्या' अभी भी सबसे अधिक कमाई कर रही है। लेकिन इन सारी फिल्मों को गुरुवार को बड़ा झटका लगने वाला है, क्योंकि प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'कल्कि 2898 एडी' बंपर एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हो रही है।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कबीर खान के डायरेक्शन में बनी 'चंदू चैंपियन' ने अपने दूसरे सोमवार को 1.75 करोड़ रुपये का नेट कलेकशन किया है। रविवार को इस फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपये कमाए थे। मुरलीकांत पेटकर की इस बायोपिक का टोटल कलेक्शन अब 11 दिनों में 51.00 करोड़ रुपये है।
गुरुवार से लाखों में सिमट सकती है 'चंद चैंपियन'
कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' ने पहले सोमवार को 5 करोड़ कमाए थे। ऐसे में दूसरे सोमवार को कमाई में गिरावट बहुत अधिक है। यह 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए चिंता बढ़ाने वाली है, क्योंकि गुरुवार को 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज के साथ ही इसके शोज की संख्या कम होने वाली हैं। ऐसे में बहुत आश्चर्य नहीं होगा, अगर गुरुवार से यह फिल्म करोड़ की बजाय लाखों में कमाई करने लगे।
'मुंज्या' ने सोमवार को की बाकी सब से अधिक कमाई
शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म 'मुंज्या' पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। वर्ल्डवाइड यह फिल्म 105 करोड़ कमा चुकी है। पूरी कोशिश यही है कि देश में भी यह 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बने और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हो। अपने तीसरे सोमवार को 'मुंज्या' ने 2.25 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह 18 दिनों में देश में फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 85.55 करोड़ रुपये है।
'कल्कि 2898 एडी' की बंपर एडवांस बुकिंग
आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी 'मुंज्या' का बजट करीब 30 करोड़ है। मौजूदा वक्त में यह 18 दिन पुरानी होकर भी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। लेकिन 'कल्कि 2898 एडी' से इसे भी खतरा है। खासकर जिस तरह प्रभास की फिल्म ने 36 घंटों में 16 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है, कम से कम गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर यह आंधी बनकर आ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'मुंज्या' आगे अपनी पकड़ मजबूत रख पाती है और क्या यह देश में भी 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनती है?
'इश्क विश्क रिबाउंड' ने पहले सोमवार को कमाए 38 लाख
बीते शुक्रवार को रिलीज तीन फिल्मों 'इश्क विश्क रिबाउंड', 'हमारे बारह' और 'जहांगीर नेशनल यूनिवसिर्टी' में एकमात्र 'इश्कि विश्क रिबाउंड' की ठीक-ठाक स्थिति में थी। लेकिन सोमवार आते ही इसकी कमाई धड़ाम हो गई है। रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल की इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को महज 38 लाख रुपये कमाए हैं। चार दिनों में इस फिल्म ने 3.98 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
बीच मझधार में है 'इश्क विश्क रिबाउंड'
'इश्क विश्क रिबाउंड' का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस लिहाज से इस फिल्म के पास धीमी कमाई में भी असर छोड़ने का मौका था। लेकिन एक तरफ जहां यह दर्शकों को रिझाने में नाकाम हुई है, वहीं आगे गुरुवार को बड़ी रिलीज के कारण इसकी नैया अब बीच मझधार में है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…