कोविड के अधिक असर वाले 50 से ज्यादा जिलों में केन्द्रीय दल तैनात
Updated on
10-06-2020 08:33 PM
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश के 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 50 से अधिक जिलों और नगर निकायों में उच्च स्तरीय बहु-विशेषज्ञता वाले केंद्रीय दलों को तैनात किया है। ये दल राज्य सरकारों को उन नगर निकायों के कंटेनमेंटजोन के लिए तकनीकी सहायता सुविधा और रोकथाम के उपाय सुनिश्चित कराएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राय के अनुसार इनमें उत्तर प्रदेश के चार, बिहार के चार, उत्तराखंड के तीन, हरियाणा के चार तथा दिल्ली के तीन निकाय शामिल हैं। इन राज्यों में तैनात उच्च स्तरीय दल में तीन सदस्य हैं जिनमें दो स्वास्थ्य विशेषज्ञ और प्रशासनिक वर्ग से एक संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये दल ज़िलों और शहरों के भीतर कोविड मामलों के रोकथाम के उपायों और उनके कुशलता पूर्वक उपचार और नैदानिक प्रबंधन के अमल में राज्य स्वास्थ्य विभागको सहयोग करने के साथ ही सम्बन्धित कंटेनमेंट जोन में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं के काम में मदद कर रहे हैं। दल जमीनी स्तर पर बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने, त्वरित कार्रवाई, अधिक धारदार रणनीति अपनाने आदि के लिए भी काम करेंगे। इन जिलों एवं नगर पालिकाओं को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से पहले से ही राज्यों के साथ समन्वय का काम कर रहे केंद्रीय दलों के संपर्क में रहें और उनके साथ लगातार संवाद बनायें रखें।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…