नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (सीबीएसई) के दसवीं और बारहवीं की स्थगित परीक्षाएं शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। ये परीक्षाएं कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से पूरी नहीं हो सकी थीं। हालांकि अब एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड की इन परीक्षाओं पर संकट मंडराने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब न केवल सीबीएसई बल्कि सीआईसीएसई बोर्ड की एक जुलाई से प्रस्तावित परीक्षाओं को भी रद्द किए जाने की मुहिम शुरू की जा चुकी है। दरअसल, देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रोज हजारों की तादाद में कोविड19 के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कई पेरेंट्स ने सीबीएसई और सीआईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। पेरेंट्स का कहना है कि इन लंबित परीक्षाओं को रद्द कर इंटरनल असेस्टमेंट के आधार पर छात्रों को नंबर दे दिए जाने चाहिए। सीबीएसई परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे एक अभिभावक ने कहा कि कोई एक भी संक्रमित व्यक्ति पूरी क्लास को कोरोना वायरस की चपेट में ला सकता है। ऐसे में हमारे बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा। वहीं एक पेरेंट ने कहा कि अगर इतनी तैयारियों के बावजूद अंतिम वक्त में परीक्षाएं रद्द की जाती हैं तो बच्चों पर इसका कैसा असर पड़ेगा। वैसे मौजूदा समय में हालात में सुधार की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। इसी वजह से पंजाब, तेलंगाना और तमिलनाडु ने दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी हैं।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…