Select Date:

राजधानी हुई शिवमय, मंदिर सजे, महामृत्युंजय जाप, 1100 दीप प्रज्जवलन के साथ कईं कार्यक्रम

Updated on 12-10-2022 04:04 PM
भोपाल : भोपाल जिले में आस्था और श्रद्धा का मंगलवार को अनूठा संगम देखा गया।ओम नमः शिवाय के मंत्रों और स्तुति से शिवालय और देवालय गूंज उठे और हो भी क्यों न, उज्जैन में, देवों के देव महादेव यानि महाकाल बाबा के दरबार में  महाकाल लोक का लोकार्पण का अवसर जो था।  जिले के प्रमुख मंदिरों में शाम 4 बजे से ही आकर्षक कार्यक्रम प्रारंभ हुए।
बारह ज्योतिर्लिंग में से एक और सबसे महत्वपूर्ण उज्जैन के दक्षिण मुखी शिवलिंग महाकाल बाबा की लीलाओं को दर्शाने वाले महाकाल लोक का  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित करने के लाइव कार्यक्रम से भी बड़ी संख्या में लोग जुड़े। अनेक श्रद्धालु तो महाकाल की पूजन के समय प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ जैसे वे भी जुड़ गए और रुद्राक्ष की माला का जाप भी किया।
इस सांस्कृतिक उत्थान के आयोजन पर भोपाल के सभी मंदिरों में भी विशेष साज सज्जा कर आकर्षक रूप से विद्युत सजावट की गई । रंगोलिया बनाई गई और दीप प्रज्वलन के साथ ही सुंदर काण्ड का पाठ,भजन कीर्तन, महामृत्युंजय जाप, शिव स्त्रोत आदि के आयोजन हुए और भोजन, भंडारे तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
कलेक्टर लवानिया ने गुफा मंदिर और कर्फ्यू वाली माता के प्रांगण में पहुंचकर पूजन अर्चन किया I 25 से अधिक बड़े मंदिर में हुआ विशेष आयोजन
महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का भोपाल जिले में भी कई जगहों पर सीधा प्रसारण के साथ ही मंदिरों में विशेष साज-सज्जा और पूजन का आयोजन किया गया ।  हजारों लोगो ने पूजन,  हवन और सुंदर कांड के पाठ में भाग लिया। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने गुफा मंदिर पहुंचकर पंडितो बटुको के द्वारा किए जा रहे पूजन कार्यक्रम में भाग लिया और पूजन अर्चन कर उज्जैन में चल रहे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा, इस अवसर पर उनके साथ एडीएम श्री दिलीप यादव, एसडीएम श्री मनोज उपाध्याय और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
इसके बाद कलेक्टर श्री लवानिया कर्फ्यू वाली माता मंदिर पहुंचे यहां पर कलेक्टर द्वारा हवन में आहुति दी गई ।  माता मंदिर में इस अवसर पर विशेष श्रृंगार और भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया था। इसके साथ ही भव्य रंगोली के साथ मंदिर प्रांगण में दीपक लगाए गए थे । मंदिर के प्रांगण को विशेष रूप से सजाया गया और भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया । कलेक्टर श्री लवानिया  ने भी आतिशबाजी की । इस अवसर पर मां दुर्गा का विशेष पूजन किया गया ।  इसके साथ ही प्रतीक स्वरूप महाकाल शिवलिंग का अभिषेक जारी रहा यहां पर विगत 5 घंटों से विशेष पूजन हवन निरंतर  होता रहा, जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने हवन में आहुति दी  और महाकाल लोकार्पण के कार्यक्रम के सीधा प्रसारण को देखा ।

करूणाधाम मंदिर नेहरू नगर - करुणा धाम मंदिर नेहरू नगर में सुंदरकांड के संगीतमय पाठ के अलावा आकर्षक सज्जा की गई है,पूरे परिसर में दीप प्रज्वलित किए गए है। मंदिर परिसर में  श्रद्धालु  महाकाल लोक के लोकार्पण में स्क्रीन से सीधे जुड़े और सौभाग्यशाली साक्षी बने। आकर्षक साज सज्जा और विद्युत सजावट भी की गई है। करुणाधाम आश्रम में 551 दिये भी प्रज्वलित किए गए। भव्य रंगोली और भजन का आयोजन किया गया, इसमे  काफी संख्या में लोग जुड़े एवं प्रसाद  वितरण किया गया।

लक्ष्मी नारायण(बिरला मंदिर) - लक्ष्मी नारायण मंदिर यानि बिरला मंदिर में भी गजब की श्रद्धा देखी गई।ध्वजारोहण के बाद पूरे मंदिर परिसर को ध्वजों से सजाया गया । मंदिर में श्री महाकाल लोक  का प्रसारण सैकड़ों भक्तो ने भी देखा । विधायक श्री रामेश्वर शर्मा भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । लक्ष्मी नारायण मंदिर को फूलों की माला से सजाया गया । बिडला मंदिर के पुजारियो का सम्मान विधायक श्री  शर्मा ने किया एवं प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री दिलीप यादव भी पहुँचे ।

1100 र्क्वाटर हनुमान मंदिर में हुआ सुंदर कांड का पाठ अनेक श्रद्धालु लाइव कार्यक्रम से जुड़े - 1100 क्वाटर हनुमान मंदिर में  हनुमान जी का अभिषेक कर चोला अर्पण किया गया। भक्तो ने पूरे भक्ति भाव से  सुंदरकांड का पाठ भी किया । यहां आने वाले भक्तो में गजब श्रद्धा भाव था।
भोपाल शहर में प्रमुख रूप से कर्फ्यू वाली माता मंदिर एवं बड़े महादेव मंदिर, पीरगेट, काली मंदिर, छोटा तालाब, तहसील गोविन्दपुरा में हनुमान मंदिर, छोला रोड, हनुमान मंदिर, करोंद, श्री राम मंदिर आनंद नगर, आनंद नगर और तहसील एमपीर नगर में रूद्रेश्वर महादेव मंदिर, बरखेड़ा पठानी, दुर्गा मंदिर, पिपलिया पेदे खां साकेत नगर, शनि मंदिर, खजूरी कला अवधपुरी, शिव मंदिर, खजूरी कलां रीगल टाउन एवं राम मंदिर, खजूरी कलां, तहसील कोलार में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, तुलसी नगर, श्री हनुमान मंदिर, 5 नं. स्टाप तालाब के पास, श्री हनुमान मंदिर, 1100 क्वाटर्स, श्री हनुमान मंदिर, बीजेपी कार्यालय के सामने, तहसील बैरागढ़ में गुफा मंदिर, लालघाटी, मरघटिया हनुमान मंदिर, शाहजहांनाबाद, नेवरी मंदिर मिलेट्री रोड, तहसील हुजूर में करूणाधाम आश्रम, कोटरा सुल्तानाबाद, हनुमान मंदिर, न्यू मार्केट में विशेष पूजा अर्चना भजन कीर्तन किए गए। इसी तरह तहसील बैरसिया में दुर्गा मंदिर, रेन चौराहा बैरसिया, हरसिद्धी माता मंदिर, तारावली बैरसिया, तहसील हुजूर में हनुमान मंदिर, फंदा खुर्द, राम जानकी मंदिर, मुगालिया छाप, दुर्गा मंदिर, नीलबढ़ चौराहा में भव्य आयोजन किया गया ।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 November 2024
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक  जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
 07 November 2024
एक ही साल में यह तीसरी बार है, जब भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीखें चुनाव कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद बदली हैं। एक बार मतगणना…
 05 November 2024
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
 05 November 2024
चिंताजनक पक्ष यह है कि डिजिटल अरेस्ट का शिकार ज्यादातर वो लोग हो रहे हैं, जो बुजुर्ग हैं और आमतौर पर कानून और व्यवस्था का सम्मान करने वाले हैं। ये…
 04 November 2024
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
 03 November 2024
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
 01 November 2024
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
 01 November 2024
संत कंवर रामजी का जन्म 13 अप्रैल सन् 1885 ईस्वी को बैसाखी के दिन सिंध प्रांत में सक्खर जिले के मीरपुर माथेलो तहसील के जरवार ग्राम में हुआ था। उनके…
 22 October 2024
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…
Advertisement