कोटा । कोरोनाकाल
में मोबाइल की
घंटी के बाद
अगाह करने
वाली कॉलर ट्यून
से आप खूब
वाकिफ हो गए
होंगे ऐसे में
एक कांग्रेसी विधायक
ने इससे मुक्ति
के लिए पीएम
को पत्र लिखा
है। अक्सर पत्र
लिखकर सुर्खियां बटोरने
वाले कांग्रेसी विधायक
भरत सिंह ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
पत्र लिखा है।
सांगोद विधायक भरत सिंह
कुंदनपुर ने प्रधानमंत्री
को लिखे पत्र
में कहा है
कि कोरोना कॉलर
ट्यून से कान
पक गए हैं।
मोबाइल फोन पर
5 माह से लगातार
कोरोना कॉलर ट्यून,
अब संदेश के
स्थान पर ध्वनि
प्रदूषण बन गया
है। भरत सिंह
ने फोन पर
कोरोना कॉलर ट्यून
बंद करवाने की
मांग की है।
इसके साथ ही
भरत सिंह ने
पत्र में लिखा
है कि कोरोना
महामारी का तो
अंत दिखाई नहीं
देता, कोरोना लॉकडाउन
से अर्थव्यवस्था प्रभावित
हुई है। वैश्विक
महामारी फैल रही
है। गत 6 माह
में कोरोना के
बारे में देश
का बच्चा-बच्चा
भी जान चुका
है। भारत के
135 करोड़ लोग कोरोना
से परिचित हैं।
गरीब मजदूर ज्यादा
जानता है, क्योंकि
वह ज्यादा परेशान
रहा है। प्रचार
बहुत हो गया
अब समय आ
गया कृपया कोरोना
कॉलर ट्यून को
बंद करें। अब
यह आवाज संदेश
के स्थान पर
परेशानी पैदा कर
रही है। गौरतलब
है कि डेढ़
माह पहले भी
भरत सिंह ने
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री
प्रकाश जावड़ेकर को भी
पत्र लिखा था।
जिसमे भी कोरोना
कॉलर ट्यून को
बन्द करवाने की
मांग की थी।