सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट कहती है कि आरसीएमपी को ऐसे सबूत देखे हैं जो बताते हैं कि एक भारतीय राजनयिक रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या से ठीक पहले फोन और टेक्स्ट के जरिए उसके संपर्क में थ। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या भारतीय राजनयिक के साथ संपर्क का उसकी मौत से भी कोई संबंध है। रिपुदमन सिंह मलिक की सरे के न्यूटन इलाके में गोलीबारी में मौत हो गई थी। रिपुदमन सिंह पर 23 जून 1985 को कनाडा से लंदन होते हुए भारत जा रहे एयर इंडिया के विमान में आयरिश तट के पास विस्फोट कराने का आरोप लगा था। इस विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। कनाडाई जांचकर्ताओं ने कहा था कि बम विस्फोटों की योजना सिख अलगाववादियों ने बनाआ थी जो 1984 में स्वर्ण मंदिर पर भारतीय सेना के घातक हमले का बदला लेना चाहते थे। हालांकि रिपुदमन सिंह पर आरोप साबित नहीं हुए और कोर्ट से वह बरी हुआ।