धर्मशाला में अंग्रेज पस्त, आज के खेल में क्या होगा, आंकड़ों से समझिए भारत की 'दादागिरी'
Updated on
08-03-2024 12:53 PM
नई दिल्ली: सुबह हवा सर्द चल रही थी और आसमान में बादल सूरज के साथ लुका-छिपी खेल रहे थे। धर्मशाला में कंडिशंस बहुत हद तक इंग्लिश क्रिकेटरों के अनुकूल थे। सिक्के ने भी मेहमान कप्तान बेन स्टोक्स का साथ दिया। स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम के ओपनर्स ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की लहराती गेंदों को झेलकर शुरुआती घंटे के खतरे को टाल दिया। इंग्लैंड ने एक अच्छे टोटल की लगभग सारी तैयारी कर ली थी। एक विकेट पर टीम का टोटल तीन अंकों में पहुंच चुका था। मगर अगले 118 रन में भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड की पारी को समेटकर पूरी कहानी पलट दी। स्पिनर्स के नाम रहा दिन बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट के कारण इंग्लैंड 218 रन से आगे नहीं जा सका। इसके बाद भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। कप्तान रोहित शर्मा (52* रन, 83 बॉल, 6 फोर, 2 सिक्स) और यशस्वी जायसवाल (57 रन, 58 बॉल, 5 फोर, 3 सिक्स) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 104 रन की तेजतर्रार साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। स्टंप्स के समय शुभमन गिल 26 रन बनाकर रोहित का साथ निभा रहे थे
आखिर सात विकेट फटाफट गिरे इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 175 रन से छह विकेट पर 175 रन हो गया। इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 94 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए। कुलदीप (5/72) ने चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष और मध्यक्रम को समेटा तो वहीं अश्विन (4/51) ने निचले क्रम को ध्वस्त किया। रविंद्र जडेजा (1/17) ने भी एक विकेट चटकाए, जिससे सभी 10 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। इंग्लैंड की ओर से ओपनर जैक क्राउली (79) टॉप स्कोरर रहे। अश्विन की तरह अपना 100वां टेस्ट खेल रहे जॉनी बेयरस्टो (29), ओपनर बेन डकेट (27), जो रूट (26) और बेन फोक्स (24) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
ऐसे समझिए दबदबा 48 साल बाद ऐसा मौका आया है जब भारतीय स्पिनर्स ने टेस्ट के पहले दिन विपक्षी के सभी 10 विकेट निकाले। इससे पहले भारतीय स्पिनर्स ने 1976 में ऑकलैंड टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के सभी 10 विकेट झटके थे। मैच की पहली पारी में भारतीय स्पिनर्स ने 220 बॉल डाली। विपक्षी टीम के सभी 10 विकेट निकालने के लिए किसी टीम के स्पिनर्स द्वारा डाली गईं यह सबसे कम गेंदें हैं।
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…