पर्यावरण दिवस पर ब्रह्माकुमारी संगठन पूरे देश में जन आन्दोलन के रूप में पौधारोपण के लिए कल्पतरू अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके अन्तर्गत संस्थान के प्रत्येक सदस्य को कम से कम एक वृक्ष लगाना होगा। इसी तरह प्रत्येक सेवाकेन्द्र को 5 जून से 25 अगस्त के बीच कम से कम 75 वृक्ष लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। वृक्ष लगाने के बाद तीन माह तक उसकी देखभाल भी करनी होगी। इसके लिए कल्पतरू नामक एप्प भी बनाया गया है जो कि पौधों की देखभाल करने के कार्य में लोगों का मार्गदर्शन करेगा।