बॉलीवुड संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का निधन, कैलाश खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी
Updated on
26-05-2020 09:54 PM
मुंबई। बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर, सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का निधन हो गया है। सोमवार को प्रीतम के पिता प्रबोध चक्रवर्ती ने आखिरी सांस ली। बॉलीवुड म्यूजीशियन प्रीतम के पिता के निधन की खबर को सिंगर कैलाश खेर ने ट्विटर पर ट्वीट कर कंफर्म किया है। सिंगर कैलाश खेर ने ट्विटर ट्वीट करते हुए लिखा-’मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए। दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना, परिवार को ढाढ़स मिले यही प्रार्थना। मेरे भाई प्रीतम चक्रवर्ती ईश्वर का मनन ही इस समय की जरूरत.... ॐ नमो: शान्ति, हरि ॐ।’ इस खबर के सामने आते ही प्रीतम के प्रशंसक लगातार उनके पिता को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ज्ञात हो कि प्रीतम चक्रवर्ती बॉलीवुड के दिग्गज सिंगरों में से एक माने जाते हैं। उनके गानों की धुन पर अक्सर प्रशंसक थिरकना पसंद करते हैं। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के ज्यादातर गानों में प्रीतम सिंह का ही म्यूजिक होता है। कुछ टाइम पहले ही कोरोना वायरस को लेकर हुए आई फॉर इंडिया इवेंट में प्रीतम भी हिस्सा बने थे। प्रीतम चक्रवर्ती ने अरिजीत सिंह के साथ गाना गाया था। काम की बात करें तो प्रीतम ने ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘धूम 3’, ‘यारिया’, ‘फैंटम’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘जग्गा जासूस’, ‘राब्ता’, ‘कलंक’, ‘दंगल’, ‘दिलवाले’ जैसी कई मशहूर फिल्मों में अपना संगीत दिया है।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…