भोपाल । एक डेटिंग एप पर छात्र से दोस्ती गांठकर युवती ने पहले छात्र को न्यूड चैट करने के लिए उकसाया और जब छात्र ने युवती की बात मान ली तो न्यूड चैट का वीडियो बनाकर युवती छात्र को ब्लैकमेल करने लगी। यह मामला प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डेटिंग एप 'मेरी' पर युवती ने छात्र से दोस्ती की। उससे प्यार का इजहार कर अश्लील चैट के लिए आमंत्रित किया। दोनों ने अश्लील चैट की। इसके बाद चैट के सारे वीडियो और फोटो छात्र के व्हाट्सएप पर पोस्ट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब ब्लैकमेलिंग बढ़ी तो छात्र ने सायबर सेल में शिकायत की। लक्ष्मीगंज निवासी 18 वर्षीय युवक बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। करीब 20 दिन पहले उसने डेटिंग एप 'मेरी' डाउनलोड किया। यह एप फ्री था। एप पर छात्र को आसपास की लोकेशन की कुछ लड़कियों, महिलाओं की जानकारी (च्वाइस) दी गई। इस पर एक युवती से छात्र की बात शुरू हुई। युवती ने खुद को ग्वालियर का ही बताया और चैटिंग शुरू की। तीन दिन बाद ही प्यार का इजहार कर दिया। अपने फोटो छात्र को भेजे। छात्र ने भी अपने फोटो उसे भेजे। करीब 15 दिन पहले युवती ने छात्र को न्यूड चैट का ऑफर दिया। छात्र तैयार हो गया। पहले युवती ने लाइव न्यूड चैट शुरू की। फिर छात्र को भी ऐसा ही करने को कहा। जब छात्र ने ऐसा किया तो उसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। अगले दिन पूरा वीडियो छात्र के व्हाट्सएप पर पोस्ट किया गया। साथ ही छात्र को धमकाया गया कि उसने 20 हजार रुपये नहीं दिए तो सोशल मीडिया, फेसबुक सहित अन्य सभी जगह यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। यह देख छात्र के होश उड़ गए। वह गिड़गिड़ाने लगा और बोला कि मैं छात्र हूं, 1 हजार या 2 हजार रुपये से ज्यादा नहीं रहते हैं। इस पर 2-2 हजार रुपये कर उनके खाते में डालने के लिए कहा। एक पेटीएम नंबर भी दिया। एक बार छात्र ने रुपये डाल भी दिए, लेकिन उसके 2 दिन बाद फिर रुपयों की मांग की गई। इस बार छात्र ने हिम्मत दिखाई और सायबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सायबर पुलिस के एक्सपर्ट के मुताबिक, इस तरह लोगों को ब्लैकमेल नाइजीरियन गैंग (गिरोह) करती है। इस तरह के मामले दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में आम हैं। अब ग्वालियर में भी इस तरह के केस काफी सामने आ रहे हैं। लोग बदनामी के डर से पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं। यह गैंग इसी तरह डेटिंग एप के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पती है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…