खुद का है हेलीकॉप्टर
दरअसल, संजय पाठक शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे हैं। साथ ही वह बड़े कारोबारी भी हैं। कई बिजनेस से संजय पाठक जुड़े हुए हैं लेकिन माइनिंग के क्षेत्र में उनका बड़ा कारोबार है। संजय पाठक के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके साथ ही उनके पास हेलीकॉप्टर भी है।
200 करोड़ से अधिक की संपत्ति
2023 विधानसभा चुनाव के दौरान संजय पाठक ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 201 करोड़ 61 लाख 64 हजार 452 करोड़ रुपए की संपत्ति है।हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में उनके पास 226 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।
आधार कार्ड का बदल गया है पता
दरअसल, विधायक संजय पाठक की चर्चा इसलिए हो रही है कि उनके आधार कार्ड का पता बदल गया है। आधार कार्ड पर तस्वीर उनकी है और पता पंजाब का है। बैंक के अधिकारी जब इसकी जांच के लिए आए तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद उन्होंने कहा है कि कई लोग मेरा पीछा कर रहे हैं।
मेरे ऊपर है खतरा
विधायक संजय पाठक ने कहा कि मैंने कई बार देखा है कि जबलपुर, कटनी और भोपाल स्थित मेरे घर के बाहर कई लोग संदिग्ध परिस्थितियों में दिखे हैं। कई बार लोग पीछा करते हुए दिखे हैं। मैं महसूस कर रहा हूं कि कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हैं। इसके पीछे मुझे षड्यंत्र समझ में आ रहा है। यह केवल आधार का छोटा मामला नहीं है। यह एक गहरी साजिश है।
गौरतलब है कि संजय पाठक के इन आरोपों से एमपी की सियासत में खलबली मच गई है। हालांकि उनको खतरा किनसे है और कौन उनका पीछा कर रहा है। ये सारी चीजें तो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।