BJP विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने धर्म के नाम पर अतिक्रमण को लेकर कही बड़ी बात, सोशल मीडिया में की पोस्ट हो गई वायरल, जानें
Updated on
05-10-2024 11:33 AM
रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले के त्यौंथर से बीजेपी के विधायक सिद्धार्थ तिवारी की एक पोस्ट सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है। उन्होंने, लोगों के धर्म के नाम पर की गई अतिक्रमण करने को लेकर एक पोस्ट की है। अपनी पोस्ट में विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि धर्म के नाम पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अतिक्रमण से हर धर्म के लोग प्रभावित होते हैं। इसलिए ऐसे कार्यों को बढ़ावा न देते हुऐ प्रशासन को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।दरअसल, रीवा शहर के सबसे व्यस्ततम अमहिया क्षेत्र रोड किनारे में गुंबदनुमा निर्माण किया गया है। पहले यहां सिर्फ एक छोटी सी मजार थी, धीरे-धीरे कब्जा बढ़ता गया और अब यह पूरी तरह से सड़क पर आ चुका है। इसके चलते आए दिन यहां जाम कि स्थिति बनी रहती है। आम जनता परेशान होती है।
कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की अपील
सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक ने कलेक्टर से अवैध कब्जा हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रीवा कलेक्टर से मेरा निवेदन है कि आपसी सहमति और भाई चारे के साथ यहां से अवैध कब्जा हटवाया जाए, जिससे यातायात सुगम हो। साथ ही लोगों को जाम की असुविधा से निजात मिल सके।
विधायक और डेप्युटी सीएम के घर जाती है सड़क
अमहिया में स्थिति जिस सड़क और मजार कि बात विधायक कर रहे हैं। यह रोड उनके आवास के साथ प्रदेश के डेप्युटी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घर ओर जाती है। यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग होने के साथ मंत्री और विधायकों के आवास होने के चलते और भी ज्यादा व्यस्त रहता है। वहीं, यह मजार एकदम सड़क किनारे मोड़ (तिराहे) में है।
लग जाता है लंबा जाम
व्यस्त रोड होने के कारण वाहनों के आवागवन से यहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती हैं। इसकी पीड़ा विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताई हैं। विधायक ने कहा कि जब वह छोटे थे उस समय सिर्फ एक चबूतरा (मजार)था। अब अतिक्रमण कर सड़क तक दीवार बना दी गई है, जिस पर कार्यवाही होनी चाहिए। इसके लिए कलेक्टर के भी संज्ञान में बात लाई गई है। साथ ही विधायक ने कहा कही भी चद्दर डाल कर अतिक्रमण नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे हर समाज का व्यक्ति परेशान होता है।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…