नई दिल्ली । सीपीआई ने कहा है कि भाजपा के नेता अपनी विफलताओं का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने में लगे हैं। वास्तव में उनको वामदलों और राजद की एकता से अपने पैर के नीचे की जमीन खिसकती दिख रही है। बौखलाहट में वामदलों पर अपना गुस्सा निकालने लगे हैं। पार्टी राज्य सचिव मंडल ने भाजपा नेता भूपेंद्र यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि तेजस्वी की पीठ पर सवार होकर वामपंथी दल अपनी ताकत बटोर रहे हैं। पार्टी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा के नेता 15 साल में नीतीश सरकार से कुछ भी नहीं करा सके। सरकार ने उन्हें गुलाम बना कर रखा है। इसीलिए वे मुख्यमंत्री पद का सपना भी नहीं देख पा रहे हैं। वामपंथी दलों की अपनी जमीन है। राजद और वामदलों के साथ आने से मध्यम वर्ग, किसान, मजदूर व बेरोजगार युवक महागठबंधन के साथ आ गए हैं। इसके कारण ही भूपेंद्र यादव बौखलाहट में हैं। भाजपा के नेता सदमे में हैं। पार्टी के राज्य सचिवमंडल के सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा है गठबंधन सत्ता में आने के बाद अपने सभी वायदे पूरा करेगा। उसको पूरा कराने की क्षमता वामदलों में है।