भागलपुर | नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा में उन्होंने विपक्षी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि महागठबंधन के लोगों को जन सरोकार से कोई लेना देना नहीं है बल्कि किसी प्रकार से सत्ता को हथियाकर अपना सत्ता का सुख भोग करना चाहते है।नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष को मौका मिला लेकिन परिवार मोह में कोई काम नही कर सका । सीएम नीतीश ने अपने संबोधन में परिवारवाद के बहाने विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया है। सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार में बिहार के हर वर्ग और समुदाय का बिना किसी भेदभाव का उन्होंने काम किया है। सीएम ने इस दौरान कहा कि विपक्ष को भी मौका मिला लेकिन विकास इस दौरान केवल पति - पत्नी और संतान तक ही सीमित रहा। सीएम ने कहा कि विपक्ष का परिवार रिश्तेदारों तक ही सीमित रहा लेकिन उनका परिवार तो पूरा बिहार है, इसलिए मेंने पूरा बिहार का विकास किया है। यदि विकास के मामले में कहीं कोई कमी रह गयी है तो पुनः मौका दें उसे पूरा किया जायगा।
वहीं नीतीश कुमार ने निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले बताते हुए जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को भारी मतों से जीताने की अपील किया।