अहमदाबाद । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गुजरात प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भरतसिंह सोलंकी को कोरोना के संक्रमण के बाद 101 दिन बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। एशिया में पहलीबार है जब किसी कोरोना मरीज को इतने लंबे समय तक अस्पताल में रहने के बाद छुट्टी मिलेगी। वे 51 दिन तक वेंटीलेटर पर भी रह चुके हैं। हाल में वे पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके भरत सोलंकी को गत 22 जून को कोरोना की पुष्टि हुई थी। उस दौरान उन्हें वडोदरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कोरोना का अधिक असर होने के कारण उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर गत 30 जून को उन्हें अहमदाबाद स्थित सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें अस्पताल में रहते बुधवार तक 101 दिन हो गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं अब उन्हें गुरुवार को को छुट्टी दे दी जाएगी। फिलहाल उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से उनका कोरोना का टेस्ट भी नेगेटिव आ रहा है।