Select Date:

बापू ने बताई स्वराज की मूल बातें 1921 में

Updated on 02-10-2021 12:06 AM
सितम्बर 1921 में 3 दिनों के लिए भोपाल आए महात्मा गांधी ने सभा के दौरान रामराज्य की व्याख्या तो की ही उन्होंने स्वराज के लिए जरूरी कारकों के बारे में भी जनमानस को बताया । बापू को सुनने लगभग 10 हजार नागरिक मौजूद थे और उन्हें खादी कार्य के लिए नागरिकों की ओर से 1035 रूपये की थैली भेंट की गई । गांधी जी 1933 में भी रेलगाड़ी बदलने के लिए कुछ देर के लिए भोपाल स्टेशन पर रूके । नागरको के अनुरोध पर गांधीजी ने उन्हें संबोधित किया तो आजादी के आंदोलन के लिए स्टेशन पर मौजूद व्यक्तियों ने जिसके पास जो था गांधी जी को भेंट किया ।
1921 में गांधी जी ने कहा
गाँधीजी ने स्वराज्य के लिये दो बातों को आधारभूत बताया । उन्होंने कहा कि हिन्दू - मुस्लिम एकता और अस्पृश्यता निवारण स्वराज्य की दो आवश्यक शर्ते हैं । साथ ही चरखा - संघ के लिये भी उन्होंने धन की मांग की । तत्कालीन नवाब ने गाँधीजी की अपील से प्रभावित होकर पर्याप्त धन प्रदान किया और अनेक दूसरे लोगों ने भी यथा - शक्ति दान दिया जिससे गाँधीजी को प्रसन्नता हुई ।  अपनी इस यात्रा में गाँधीजी भोपाल के कार्यकर्ताओं से भी मिले और खादी तथा अस्पृश्यता निवारण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । कार्यकर्ताओं से भेंट के पश्चात गाँधीजी ने मारवाड़ी रोड स्थित खादी भण्डार का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर स्थानीय मोढ़ समाज की ओर से भी गाँधीजी को अभिनंदन - पत्र तथा थैली अर्पित की गयी थी ।
प्रार्थना – सभा
गाँधीजी के भोपाल - प्रवास पर राहत मंजिल के सामने ही सांध्य प्रार्थना सभायें हुई थीं जो बहुत आकर्षक थीं । इस प्रार्थना सभा का वर्णन श्री माखनलाल चतुर्वेदी ने बड़े ही सजीव ढंग से प्रस्तुत किया है । उन्होंने लिखा है- “ एक बार की बात है कि बापू भोपाल गये । वे वर्धा से भोपाल जा रहे थे, भोपाल में ' कर्मवीर ' बंद था और मेरा प्रवेश निषिद्ध था । उस बार भाई जमनालाल बजाज ने मुझे सूचना दी थी और मैं खण्डवा से उनके साथ हो लिया ।
बापू भोपाल के नवाब साहब के ' राहत मंजिल ' नामक भवन में ठहराये गये थे । ज्यों ही संध्या का समय हुआ , बापू प्रार्थना करने बैठ गये । उसमें भोपाल नवाब, डॉ. अंसारी और भोपाल रियासत के बड़े - बड़े अमीर उमराव घुटने टेके वहां की प्रार्थना सुन रहे थे । बापू ध्यानस्थ प्रार्थना में लीन से थे । गीता से, कुरान से, बाइबिल से और संतों की वाणियों से प्रार्थना के शब्द गूंज रहे थे । उस दिन प्रार्थना सभा में मालिक या नौकर, राजा या प्रजा, गरीब या अमीर, छोटा या बड़ा, सब भेदभाव जाने कहां विलीन हो गये थे । उस समय सांप्रदायिक भेदभाव मानों कोई चीज ही नहीं थी ।" भोपाल से रवाना होकर गाँधीजी निकट ही स्थित विश्वविख्यात सांची के बौद्ध - स्तूप देखने भी गये और वहां से आगरा के लिये रवाना हो गये ।
1933 में कुछ समय बापू का सानिध्य
इसके पश्चात संभवतः वर्ष 1933 में एक बार भोपाल रेलवे स्टेशन पर गांधीजी का भाषण हुआ था । उस समय भोपाल से उन्हें गाड़ी बदलनी थी और कुछ समय के लिये रेलवे स्टेशन पर ठहरना पड़ा था । भोपाल स्टेशन पर उनकी उपस्थिति का समाचार सबसे पहले प्रभात फेरी वालों को मिला जो उस समय खादी - प्रचार आदि के लिये नियमित रूप से निकाली जाती थी । कुछ ही देर में समाचार पूरे नगर में फैल गया और देखते ही देखते स्टेशन पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गये तथा " महात्मा गाँधी की जय ” के नारों से स्टेशन का क्षेत्र गूंज उठा । अल्प समय में ही वहां मंच आदि भी बना लिया गया और गाँधीजी से अनुरोध किया गया कि वे उपस्थित जन - समूह को संबोधित करें । गाँधीजी ने जनता के आग्रह के दृष्टिगत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करना स्वीकार किया और स्वराज्य - प्राप्ति के लिये खादी, असहयोग और सांप्रदायिक एकता और अस्पृश्यता - निवारण का संदेश जनता को दिया । उनकी अपील से उसी समय धन - संग्रह भी हुआ और जिसके पास जो कुछ था उसने वहाँ गाँधीजी को भेंट दे दिया । गाँधीजी की इन दोनों भोपाल यात्राओं की स्मृति आज भी भोपाल के लोग अपने हृदयों में संजोये हैं । गाँधीजी के सरल स्वभाव, आदर्शों के प्रति उनकी गहन निष्ठा तथा साम्प्रदायिक एकता के उनके विश्वास को भोपाल की जनता आज भी आत्मसात किए हुए है ।
राजेश बैन, लेखक                                                        ये लेखक के अपने विचार है I

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 November 2024
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक  जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
 07 November 2024
एक ही साल में यह तीसरी बार है, जब भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान और मतगणना की तारीखें चुनाव कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद बदली हैं। एक बार मतगणना…
 05 November 2024
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
 05 November 2024
चिंताजनक पक्ष यह है कि डिजिटल अरेस्ट का शिकार ज्यादातर वो लोग हो रहे हैं, जो बुजुर्ग हैं और आमतौर पर कानून और व्यवस्था का सम्मान करने वाले हैं। ये…
 04 November 2024
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
 03 November 2024
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
 01 November 2024
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
 01 November 2024
संत कंवर रामजी का जन्म 13 अप्रैल सन् 1885 ईस्वी को बैसाखी के दिन सिंध प्रांत में सक्खर जिले के मीरपुर माथेलो तहसील के जरवार ग्राम में हुआ था। उनके…
 22 October 2024
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…
Advertisement