बच्चों के खिलाफ हिंसा खत्म करने को बेकहम के साथ काम करेंगे आयुष्मान खुराना!
Updated on
13-09-2020 01:38 AM
मुंबई। यूनिसेफ इंडिया ने बच्चों के हक एवं अधिकारों को प्रोत्साहन देने के लिए यूथ आइकन और थॉट-लीडर, आयुष्मान खुराना को सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में अपनी इस मुहिम से जोड़ा है। आयुष्मान खुराना बच्चों के खिलाफ हिंसा को ख़त्म करने की दिशा में यूनिसेफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करेंगे। यूथ आइकन भारत में इस इनिशिएटिव के लिए काम करेंगे और इसके लिए उन्होंने एक मशहूर शख्शियत डेविड बेकहम के साथ हाथ मिलाया है, जो पूरी दुनिया में इस कैंपेन के लिए काम कर रहे हैं।
चाइल्ड राइट्स के लिए एक सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में आयुष्मान खुराना का स्वागत करते हुए भारत में यूनिसेफ की रिप्रेजेंटेटिव, डॉ. यास्मीन अली हक़ ने कहा, ‘आज यूनिसेफ के एक सेलिब्रिटी एडवोकेट के तौर पर आयुष्मान खुराना का स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। वे एक ऐसे ऐक्टर हैं, जिन्होंने अपने हर किरदार के जरिए एक मिसाल कायम की है। वे पूरी सेंसटिविटी और पैशन के साथ, हर बच्चे के लिए एक पावरफुल वॉइस साबित होंगे। हक ने कहा कि, आयुष्मान बच्चों के खिलाफ हिंसा को खत्म करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में हमारा साथ देंगे। उनके सहयोग से इस अहम मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने में हमें काफी मदद मिलेगी, क्योंकि कोविड-19 के दौर में लंबे समय तक चलने वाले लॉकडाउन और इस महामारी के सोशियो-इकोनॉमिक इंपैक्ट की वजह से बच्चों के खिलाफ़ हिंसा और दुर्व्यवहार का खतरा काफी बढ़ गया है। एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘मुझे सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में यूनिसेफ के साथ काम करने का मौका मिला है और यह मेरे लिए बड़ी ख़ुशी की बात है। मैं मानता हूं कि हर किसी को बेहतर बचपन पाने का पूरा हक है। जब मैं देखता हूं कि हमारे बच्चे अपने घर में पूरी तरह से सुरक्षित हैं और खेल-कूद का पूरा आनंद लेते हैं, तब मुझे उन सभी बच्चों का ख्याल आता है जिनका बचपन सुरक्षित नहीं है, और वे घर या घर के बाहर दुर्व्यवहार को झेलते हुए बड़े होते हैं। खुराना ने कहा, मैं यूनिसेफ के साथ मिलकर समाज के सबसे कमजोर तबके के बच्चों के अधिकारों का समर्थन करने के लिए तैयार हूं, ताकि वे हिंसा से मुक्त माहौल में खुशहाल, स्वस्थ और पढ़े-लिखे नागरिक के तौर पर विकसित हो सकें।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…