पहले हफ्ते में 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी 'औरों में कहां दम था', फिसड्डी निकली 'उलझ', कई शोज कैंसिल
Updated on
09-08-2024 05:15 PM
बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर बीता हफ्ता बेहद बुरा रहा है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों नई फिल्मों 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। अजय देवगन की स्टार पावर के बावजूद 'औरों में कहां दम था' को बेहद बेकार ओपनिंग मिली, यही हाल 'उलझ' का भी रहा। उम्मीद थी कि वीकेंड तक हालत सुधरेगी। लेकिन हर दिन दोनों फिल्मों के कलेक्शन में लगातार गिरावट आई। हालत यह है कि अपने पहले हफ्ते में इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर भी महज 17.30 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया है।
नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी मैच्योर रोमांटिक ड्रामा 'औरों में कहां दम' से उम्मीदें थीं। खासकर इसलिए कि यह अजय देवगन जैसे सुपरस्टार की फिल्म हैं। लेकिन ओपनिंग डे पर 1.85 करोड़ कमाने वाली यह फिल्म गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन 65 लाख की कमाई पर पहुंच गई है। सात दिनों में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 10.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
वर्ल्डवाइड 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी 'औरों में कहां दम था'
'औरों में कहां दम था' अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे कमजोर फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये है और यह डिजास्टर साबित हो चुकी है। देश में ही नहीं, फिल्म का हाल विदेशों में भी बहुत बुरा है। पहले हफ्ते में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13.85 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।
50 करोड़ में बनी 'उलझ' ने कमाए महज 7.20 करोड़
दूसरी ओर, जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया की 'उलझ' का हाल और भी बुरा है। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 7.20 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है। सुधांशु सरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.15 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि 7वें दिन गुरुवार को इसकी कमाई 45 लाख रुपये है। 'उलझ' ने सात दिनों में वर्ल्डवाइड 9.25 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है।
कई शोज कैंसिल पर 15 अगस्त तक है मौका
कमाल की बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में 'औरों में कहां दम था' और 'उलझ' दोनों के पास 15 अगस्त तक सिनेमाघरों में बने रहने का मौका है। हालांकि, दर्शकों की कमी के कारण कई जगहों से शोज कैंसिल होने की भी खबरें आई हैं। थिएटर मालिक कुछ पुरानी क्लासिक फिल्में भी री-रिलीज कर अपना खर्च निकालने की कोशिश कर रहे हैं। फिर भी कम स्क्रीन्स और कम शोज के साथ इन दोनों फिल्मों के पास अभी घिसट-घिसटकर अगले गुरुवार तक कमाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…