तेल कुओं की आग को बुझाने के लिए सेना तैनात, पूरे इलाके की घेराबंदी
Updated on
11-06-2020 07:53 PM
-प्रभावित हुए 7,000 लोगों को मुआवजे का एलान
गुवाहाटी। असम में तिनसुकिया जिले के बागजन तेल कुएं में लगी आग को बुझाने के लिए सेना तैनात हो गई है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। असम के उद्योग मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी ने तिनसुकिया जिले के बागजान का दौरा किया, जहां गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल के कुएं में में आग लगी है। उन्होंने ही 7,000 लोगों के प्रभावित होने की जानकारी दी और मुआवजे का एलान किया।
पोटवारी ने कहा,'मैंने ऑयल इंडिया के अधिकारियों, ओएनजीसी और जिला प्रशासन के साथ बैठक की। नुकसान का आकलन किया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा।' ओआइएल के प्रबंध निदेशक सुशील चंद्र मिश्रा ने उन्हें आश्वस्त किया कि 21 दिनों में आग बुझा ली जाएगी। चंद्र मोहन ने राहत शिविरों का दौरा भी किया जहां 12 शिविरों में सात हजार प्रभावित लोगों को रखा गया है। गौरतलब है कि बागजान तेल कुएं में लगी भीषण आग को 1.5 किमी के दायरे में सीमित कर दिया गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश में ओआइएल के दो अग्निशमन कर्मियों दुर्लोव गोगोई और टिकेश्वर गोहेन की मौत हो गई है। उनके शव घटनास्थल के नजदीक जलीय क्षेत्र से मिले। आग से आसपास के जंगल, घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गोगोई जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी भी थे और अंडर-19 व अंडर-21 वर्ग के कई राष्ट्रीय टूर्नामेंट में उन्होंने असम का प्रतिनिधित्व किया था। वह ओआइएल की फुटबॉल टीम में गोलकीपर थे।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…