अनुराग कश्यप: 3 शॉर्ट मूवीज, 2 फिल्में... झकझोर देंगी कहानी, घर बैठकर OTT पर मुफ्त में देखिए
Updated on
10-09-2024 01:54 PM
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर हैं। उन्हें कल्ट मूवी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी राज किया। उनकी 'ब्लैक फ्राइडे', 'देव डी' ने भी सफलता के झंडे गाड़े। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो कई शानदार शॉर्ट मूवीज भी बना चुके हैं, जो आपके होश उड़ा देंगी। इन्हें आप ओटीटी पर घर बैठकर देख सकते हैं। वो भी बिना एक रुपये खर्च किए।
आइये आज 10 सितंबर को Anurag Kashyap के जन्मदिन पर उनकी ये पांच फिल्में देखते हैं। इनमें 3 शॉर्ट मूवीज और 2 फिल्में शामिल हैं, जिनके बारे में आपने सुना तो बहुत कम होगा, लेकिन इनकी कहानी आपको हिलाकर रख देंगी।
Anurag Kashyap की शॉर्ट मूवीज में सबसे पहले नाम 'That Day After Every Day' का है। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। 10 साल पहले आई इस शॉर्ट फिल्म को अब तक 17 मिलियन लोग देख चुके हैं। इसमें राधिका आप्टे भी हैं। कहानी तीन औरतों की हैं, जो जिनके रास्ते अलग हैं, लेकिन हालात एक जैसे हैं। एक दिन तीनों हिम्मत करके उन हालातों से लड़ती हैं और फिर उनकी जिंदगी बदल जाती है। इसके डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं, कहानी नितिन भारद्वाज ने लिखी ही। स्टार कास्ट में राधिका आप्टे, महेश बलराज और संध्या मृदुल हैं।
ये फिल्म साल 2008 में आई थी, जिसमें 11 शॉर्ट मूवीज हैं। जिनमें से एक 'प्रमोद भाई 23' का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया। उनके अलावा फिल्म में सुधीर मिश्रा, राहुल ढोलकिया, कुंदन शाह, रेवती, जानू बरुआ, रितुपर्णो घोष, शशांक घोष, रुचि नरैन, आयुष रैना और मनीष झा की शॉर्ट फिल्में भी थीं।
ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई एक थ्रिलर मूवी है, जिसे अनुराग कश्यप ने लिखा था और डायरेक्शन भी किया था। ये फिल्म मौत की सजा पाए एक डॉक्टर की कहानी है, जो दावा करती है कि उसने किसी भी तरह के वायरस बेस्ड बीमारी का स्थाई इलाज खोज लिया है। इसमें के. के. मेनन और निवेदिता भट्टाचार्य लीड रोल में थे।
साल 2010 में रिलीज हुई इस थ्रिलर मूवी में कल्कि कोचलिन और नसीरुद्दीन शाह थे। इसे टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। फिर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी। अपनी मां की मौत और 15 साल की बहन के सुसाइड के बाद ब्रिटेन में रहने वाली रूथ एडसर (कल्कि) अपने पिता अर्जुन पटेल की तलाश में भारत आती है। वो मुंबई में एक मसाज पार्लर में नौकरी करने लगती है। फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा लगता है, जिससे उसे झटका लगता है।
ये फिल्म साल 2013 में आई थी। राहुल भट्ट, रॉनित रॉय, तेजस्विनी कोल्हापुरी, विनीत कुमार सिंह, गिरिष कुलकर्णी, सुरवीन चावला और अंशिका श्रीवास्तव स्टार कास्ट में शामिल थे। कहानी एक लड़की के लापता होने की है, जिसमें लालच और अहंकार को भी दिखाया गया है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…