Select Date:

चीन की वाइस फॉरेंन मिनिस्टर बनीं अमेरिका विरोधी चुनयिंग:प्रमोशन से पहले विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन थीं

Updated on 27-05-2024 05:54 PM

चीन के विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन हुआ चुनयिंग का प्रमोशन हो गया है। वह अब वाइस फॉरेंन मिनिस्टर बन गई हैं। चीन के विदेश मंत्रालय में 5 वाइस मिनिस्टर होते हैं। चुनयिंग इनमें से एक हैं और एकलौती महिला हैं। वो 2012 से विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन थीं।

हांगकांग के मीडिया हाउस 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक, अमेरिका के खिलाफ अपने आक्रामक रवैये के चलते चुनयिंग को अमेरिका विरोधी कहा जाता है। हुआ चीन की वुल्फ वारियर कूटनीति को सपोर्ट करती हैं और इसे आगे बढ़ा रही हैं।

हुआ चुनयिंग चीन की वुल्फ वॉरियर राजनयिकों की नई पीढ़ी से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे चीनी राजनयिक चीन के बचाव के लिए उग्र और बेअदब तरीका अपनाते हैं और कई बार तो बेबुनियाद साजिश रचने का आरोप लगाते हैं। वुल्फ वॉरियर डिप्लोमेसी शब्द का इस्तेमाल राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2019 में चीन के लिए बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के बीच किया था। इस दौरान चीन का अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध और हांगकांग में विरोध प्रदर्शन चरम पर था।

वुल्फ वॉरियर चीन की फिल्मों से लिया गया
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चीनी राजनयिकों के आक्रामक नजरिए के कारण उन्हें वुल्फ वॉरियर कहा जा रहा है। यह नाम चीन की फिल्मों से लिया गया।

वुल्फ वॉरियर और वुल्फ वॉरियर-2 चीन की बेहद पॉपुलर फिल्में हैं। इनमें चीन की एलीट स्पेशल फोर्स अमेरिकी नेतृत्व वाले भाड़े के सैनिकों और दूसरे लोगों से टक्कर लेती है। इसमें चीनी स्पेशल फोर्स के लोग हिंसक और कट्टरता की हद तक राष्ट्रवादी दिखाई देते हैं।

स्पेशल फोर्स के लोग चीनी खासियतों से भरे रैम्बो हैं। एक प्रोमोशनल पोस्टर में मुख्य किरदार अपनी मिडिल फिंगर को उठाते हुए कहता है, जो चीन को नुकसान पहुंचाएगा, वह चाहे कितना भी दूर क्यों नहीं हो, नष्ट कर दिया जाएगा।

2021 में असिस्टेंट फॉरेन मिनिस्टर बनीं थीं चुनयिंग
हुआ चुनयिंग ने 1992 में पहली बार विदेश मंत्रालय में कदम रखा था। उन्होंने कई राजनयिक भूमिकाएं निभाईं। 2010 में यूरोपीय मामलों के विभाग में काउंसलर के तौर पर काम किया। उन्होंने ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के चीनी मिशन में भी काम किया। 2012 में वो विदेश मंत्रालय की स्पोक्सपर्सन बनीं।

2021 में उन्हें असिस्टेंट फॉरेन मिनिस्टर और मंत्रालय के प्रेस विभाग के डायरेक्टर जनरल का पद सौंपा गया था। विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, वह अभी भी प्रेस विभाग का नेतृत्व करती हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रमोशन के बाद वह इस पद पर बनी रहेंगी या नहीं।

कोरोना फैलने पर अमेरिका पर सवाल उठाए थे
2020 में कोरोना फैलने के बाद अमेरिका ने आरोप लगाया था कि वायरल वुहान के लैब से फैला। इसके जवाब में हुआ चुनयिंग ने जांच के लिए अमेरिका से अपने लैब खोलने के लिए कहा था। उन्होंने इस रिपोर्ट को खारिज किया था कि महामारी चीन के वुहान शहर के मीट मार्केट में चमगादड़ या पैंगोलिन से फैली।

चुनयिंग अक्सर चीन के खिलाफ दिए गए पश्चिमी देशों के बयानों को खारिज कर आक्रामक तौर पर इनका जवाब देती हैं। 2020 में उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस के ट्वीट्स का जवाब दिया था। इसमें अमेरिका ने आरोप लगाया था कि चीन की कोरोना पॉलिसी ट्रांसपेरेंट नहीं है।

इजराइल-हमास जंग को लेकर अमेरिकी की आलोचना की थी
हुआ चुनयिंग ने हाल ही में इजराइल-हमास जंग को लेकर भी अमेरिका की आलोचना की थी। उन्होंने X पर कुछ फोटो-वीडियो पोस्ट किए थे। इनमें अमेरिकी पुलिस अमेरिकी यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन के सपोर्ट में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ मारपीट करती दिख रही थी। ये प्रदर्शन इजराइल को दिए गए अमेरिकी समर्थन के विरोध में भी थे।

ट्वीट के जरिए डिप्लोमेसी करने में माहिर हैं चुनयिंग
चुनयिंग सोशल मीडिया को भी अपने देश की स्थिति मजबूत करने के लिए इस्तेमाल करती आई हैं। खासकर ट्विटर पर वे चीन की छवि को बेहतर बनाने के लिए जानी जाती हैं। इसे राजनैतिक शब्दावली में सॉफ्ट पावर बढ़ाना कहते हैं। हुआ होउ के ट्विटर पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
 25 November 2024
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
Advertisement