अंजू को पति ने नकारा, पीहर नहीं जाने की भी मिली चेतावनी, आखिर बच्चों को लेकर क्या है खास प्लान
Updated on
30-11-2023 01:09 PM
जयपुर : राजस्थान के अलवर की चर्चित अंजू एक बार फिर भारत लौटकर मीडिया में जमकर चर्चा में आ गई है। अंजू के वापस लौटने के बाद आईबी और पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस टीम ने अंजू से लंबी पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए भारत वापस आई है। पूछताछ में अंजू ने फेसबुक दोस्त पाकिस्तान के नसरुल्लाह से धर्म बदलकर शादी रचाने की बात स्वीकार की है। ऐसे में अब एक बार फिर अंजू को लेकर जमकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। इधर अंजू के भारत लौटने के बाद उसके पूर्व पति अरविंद की भी प्रतिक्रियाएं सामने आई है। वहीं अंजू के भारत लौटने के बाद अब उसके भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
अंजू की बात सुनकर भड़क गया पूर्व पति अरविंद
बता दें कि अंजू बीते महीनों घूमने का बहाना बनाकर चोरी छुपे पाकिस्तान पहुंच गई थी। जहां उसने अपने फेसबुक मित्र नसरुल्लाह के साथ निकाह किया। इस घटना के बाद अंजू का पूर्व पति अरविंद काफी नाराज है। इधर जब अरविंद को अंजू को लेकर मीडिया ने सवाल किया तो, वह अंजू का नाम सुनते ही भड़क गया। उसने दो टूक कहा कि 'मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता। मुझे क्या मालूम वह भारत आई है या नहीं। मुझे उससे कोई मतलब नहीं। अंजू अलवर जिले के भिवाड़ी में अपने पूर्व पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी। इधर, अंजू के जाने के बाद दोनों बच्चों की परवरिश अरविंद कर रहा है। उसने इस दौरान मीडिया में बयान दिए थे। जिसमें कहा कि वह अपने दोनों बच्चों की परवरिश अपने दम पर करेगा और उसके बच्चे अंजू की शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं।
तो फिर कहां जाएगी अंजू ?
अंजू भारत तो लौट आई है, लेकिन अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि भारत आने के बाद आखिर अंजू किसके पास जाएगी और कहां रहेगी? अंजू का पूर्व पति अरविंद पहले से ही भड़का हुआ है। ऐसे में अरविंद अंजू को साथ नहीं रखेगा। उधर, अब यही कयास है कि अंजू अपने पिता की घर जा सकती है। लेकिन खबर आई है कि अंजू के पीहर में पड़ोसी लोगों ने अंजू के आने पर विरोध जता दिया है। इस दौरान मीडिया में पड़ोसी लोगों ने कहा कि 'हमें आज जानकारी हुई है कि अंजू पाकिस्तान से भारत लौट आई है। अगर यह लोग अपनी लड़की (अंजू) को यहां बुलाएंगे तो, हम गांव नहीं आने देंगे। ऐसे में आखिर अब अंजू का ठिकाना कहां होगा? अंजू कहां रहेगी? यह सवाल लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं?
अंजू भारत और पाकिस्तान में अलग-अलग बयान दे रही
भारत लौटने से पहले अंजू ने पाकिस्तान के मीडिया में यह बयान दिया कि 'आज मेरा पाकिस्तान में आखिरी दिन है। अब तक मेरा सफर अच्छा रहा। यहां लोगों ने अच्छे से ट्रीट किया। उधर, भारत लौटने के बाद अंजू ने कहा कि वह भारत लौटकर खुश है। लेकिन अंजू ने एजेंसी से पूछताछ के दौरान कहा कि वह अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद अपने बच्चों को पाकिस्तान लेकर जाने की कोशिश करेगी। अंजू दोनों जगह अलग-अलग बयान दे रही है। जो विरोधाभास है।
अभी तय नहीं किया, भारत रहेगी या नहीं
अंजू ने एक निजी TV न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि अभी उसने डिसाइड नहीं किया है कि वह भारत रहेगी या वापस लौटेगी। उसने कहा कि पाकिस्तान में लोगों ने मुझे बड़ा प्यार दिया है। मेरी जमकर खातिरदारी की है। उसने कहा कि उसे बच्चों की याद आती थी और वह लगातार फोन पर उनसे बातचीत करती थी। इस दौरान अंजू ने दावा किया है कि उनके पति नाराज नहीं है।
नसरुल्ला ने कहा अंजू जैसा चाहेगी, वैसा करेगी
इधर, अंजू के पति नसरुल्लाह ने पाकिस्तान में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि अंजू अपने बच्चों के खातिर भारत गई है। उसे अपने बच्चों की बहुत याद आती है। उसने कहा कि वह भारत जाकर सारे सवालों के जवाब देगी। नसरुल्लाह ने यह भी कहा कि बच्चें पाकिस्तान आना चाहे तो, वह उनको लेकर आएगी। अगर बच्चे भारत में ही रहना चाहते हैं तो, वह उन्हें फोर्स नहीं करेगी।
भरतपुर/श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने *भीम सिंह राजपूत* की सामाजिक निष्ठा, सनातन धर्म व श्री खाटू श्याम बाबा के प्रति आस्था ,लगन को देखते…
भरतपुर/ श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट के भरतपुर जिला मीडिया प्रभारी भीम सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से माँग की है की गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया…
जयपुर, भारत – मीडिया टेक्नोलॉजी, इंफोटेनमेंट और डिजिटल पीआर में अग्रणी कंपनी, सांगरी इंटरनेट संगीतकारों और रिकॉर्ड लेबलों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई सेवाओं का एक नया…
जयपुर I उद्यम लर्निंग फाउंडेशन की पहल, 'उद्यम व्यापार' ने जयपुर में 'द इस्त्री प्रोजेक्ट' लॉन्च किया है। यह पहल छोटे आंत्रप्रेन्योर्स के लिए काम करती है। ऐसे में, इस…
जैसलमेर जिले की भौगोलिक और पर्यावरणीय स्थिति के कारण यहाँ औसत वर्षा 200-300 मिमी या इससे भी कम रहती है। इस कारण मानव और जीव-जंतुओं के लिए पीने के पानी…
जयपुर, 18 मई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2023 के तहत शनिवार को ऐच्छिक विषय ज्योग्राफी की परीक्षा का…
जयपुर। प्रदेश में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए निदेशक जनस्वास्थ्य के अधीन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना की जाएगी। यह अनुभाग प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग के…
जयपुर, 19 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने तेज गर्मी एवं लू की स्थिति के दृष्टिगत सभी जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध…