लखनऊ । उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने घटना को लेकर यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाकर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की मांग की है।बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट में लिखा, जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया, जो अति-शर्मनाक व अति-निंदनीय है जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियां भी अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।
बता दें, पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए बयान में कहा था कि चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें पीड़िता की जीभ कट गई।घटना 14 सितंबर को चंदपा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी।पुलिस के मुताबिक, सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना के चारों आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में लगी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, चंदपा के गांव बूलगढ़ी में 14 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते दलित युवती को जबरदस्ती खेत में ले जाकर गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश हुई थी।युवती के भाई ने इस मामले में थाने में केस दर्ज कराया था, जिसमें गांव के संदीप सहित चार युवकों को आरोपी बनाया गया था।वारदात के समय युवती अपनी मां के साथ पशुओं का चारा काटने के लिए खेत गई हुई थी।मामले में नया मोड़ तब आ गया जब पीड़ित युवती ने अलीगढ़ मेडिकल हॉस्पिटल में बयान लेने गए पुलिस के विवेचना अधिकारी को अपने साथ गैंगरेप होने की बात जाहिर की। इससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।विपक्षी दलों के नेता यूपी की योगी सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।