तमिलनाडु में पिता-पुत्र की मौत पर पूरे देश में गुस्सा, बॉलीवुड ने भी जताया दुख-मांगा न्याय
Updated on
27-06-2020 09:22 PM
नई दिल्ली। तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पुलिस की बर्बरता के कारण एक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई। पता चला है कि पुलिस हिरासत में उनका यौन उत्पीड़न भी किया गया। इस खबर के बाद पूरे देश में गुस्सा है। लोगों ने इस घटना के दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। तमिलनाडु के जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की कहानी ने पूरे देश के लोगों को बड़ा झटका दिया है। दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार और बालीवुड सेलेब्स ने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की मांग की है।
तापसी पन्नू, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, वीर दास और प्रियंका चोपड़ा ने पुलिस की क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाते हुए न्याय की मांग की है। सभी ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस की हरकत को अमानवीय बताया। साथ ही कहा पीड़ित पिता-पुत्र के गुनाहगारों को सजा मिलनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल की दुकान को खुला रखने के कारण सथानकुलम पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हिरासत में पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की जिससे उनकी मौत हो गई। बेटा की 22 जून को कोविलपट्टी जनरल अस्पताल में मौत हो गई। जबकि उसके पिता की मृत्यु 23 जून की सुबह हुई।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…