चीन के साथ तल्खी के बाद चेंगदू दूतावास से अमेरिका ने हटाया अपना झंडा
Updated on
27-07-2020 10:20 PM
चेंगदू। संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। चेंगदू स्थित अमेरिकी दूतावास को बंद करने आदेश के कुछ दिन बाद ही, वहां लगा अमेरिकी झंडा नीचे कर दिया गया है। सोमवार को चीनी मीडिया पर चली फुटेज में झंडे को धीमे-धीमे नीचे करते दिखाया गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप लगाए हैं।
पिछले कुछ सप्ताह में अमेरिका और चीन के रिश्ते बहुत बिगड़ गए हैं। चेंगदू दूतावास को बंद करने का फैसला चीन ने अमेरिका के ह्यूस्टन में उसके दूतावास को बंद करने के बाद किया। चेंगदू से अमेरिकियों को कब तक बाहर जाना है, उसकी डेडलाइन साफ नहीं है। ह्यूस्टन में चीनी दूतावास के कर्मचारियों को 72 घंटे का वक्त दिया गया था। शनिवार को दूतावास के सामने से अमेरिकी प्रतीक चिन्ह हटाते देखा गया था। शनिवार-रविवार के बीच कई ट्रक दूतावास आए और बड़े-बड़े बैग्स उनपर लादे गए। बीजिंग ने कहा कि चेंगदू वाणिज्य दूतावास को बंद करना अमेरिका के ऊलजुलूल कदमों का जवाब देने के लिए जरूरी हो गया था। अमेरिका में चीनी दूतावास अस्थाई रूप से ह्यूस्टन कांसुलेट का कार्य करेगा। चीन ने कहा था कि इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की बुनियादी नियमावलियों और चीन-अमेरिका कांसुलर कन्वेंशन के संबंधित नियमों का गंभीर रूप से उल्लंघन हुआ है। जानबूझकर चीन-अमेरिका संबंध को बर्बाद करने की कोशिश की गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को ह्यूस्टन में चीन के मिशन को यह कहते हुए बंद करने का आदेश दिया था कि यह बौद्धिक संपदा चोरी करने में शामिल है। जवाब में चीन ने चेंगदू दूतावास बंद करने का फरमान सुनाते हुए कहा, चीन-अमेरिका संबंधों में मौजूदा स्थिति वह नहीं है जो चीन देखना चाहता है और इन सब के लिए अमेरिका जिम्मेदार है। बयान में कहा गया था कि चीन कभी भी दूसरे देश के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है।
कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में भारत को शामिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पहली बार है,…
भारत ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कनाडाई उच्चायोग को तलब किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को कहा कि हमने…
8 सितंबर 1960 की बात है। डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉन एफ कैनेडी कैंपेन के लिए अमेरिका के ओरेगन राज्य पहुंचे। यहां समर्थकों ने उन्हें घेर लिया।अपने…
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…