बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने सक्सेस और फेल्योर के बारे में बारे में बात की है। अक्षय ने कहा कि उन्होंने लाइफ में इतना फेल्योर देखा है कि उन्हें समझ आ चुका है कि सब कुछ टेम्पररी है। अक्षय ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने ससुर राजेश खन्ना की असफलताओं से काफी कुछ सीखा है।
राजेश खन्ना की जर्नी से काफी कुछ सीखा
गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, 'मैं सक्सेस या फेल्योर को अपने सिर पर हावी नहीं होने देता। मैंने कई लोगों को अर्श से फर्श पर उतरते देखा है। मैंने कई कहानियां सुनी हैं। मेरे ससुर जी राजेश खन्ना जी से मैंने काफी कुछ सीखा है, क्योंकि उन्होंने जिंदगी में सबसे ज्यादा सक्सेस भी देखी।
अक्षय ने आगे अपने करियर पर बात करते हुए कहा, 'मैंने करियर में 16-18 हिट लगातार दीं, फिर मेरी लगातार 10-12 फिल्में फ्लॉप हुईं। मैं ये सब सीरियसली नहीं लेता। मैं करियर की शुरुआत से जानता हूं कि सक्सेस आपकी नहीं है। कल को ये दूसरे के पास जाएगी। आज सक्सेस आपके पास है, अगले शुक्रवार किसी और के पास होगी। सक्सेस बेहतरीन चीज है, लेकिन इसे सीरियसली मत लीजिए, ये नहीं टिकती है।'
पता नहीं थी कि इस सुपरस्टार के दामाद बनेंगे
1994 में अक्षय कुमार को पता चला कि राजेश खन्ना फिल्म 'जय शिव शंकर' बना रहे हैं। वे उनसे काम मांगने उनके ऑफिस पहुंच गए। 2-3 घंटे इंतजार करने के बाद भी राजेश खन्ना, अक्षय से मिले बगैर ही चले गए।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'उन्होंने उस वक्त ये नहीं सोचा था कि वे एक दिन राजेश खन्ना के ही दामाद बनेंगे।'
अक्षय ने 2001 में की थी ट्विंकल से शादी
अक्षय ने राजेश खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल से जनवरी, 2001 में शादी की थी। ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया वहीं बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था।