विश्व स्तरीय स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा ऐशबाग स्टेडियम
Updated on
04-08-2020 01:55 AM
भोपाल । भोपाल शहर का ऐशबाग स्टेडियम विश्व स्तरीय स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने आज ऐशबाग स्टेडियम और बाबे अली स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने इन स्टेडियम का जल्द से जल्द भौतिक और भूमि सर्वे कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम और खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए । उनके साथ आयुक्त नगर निगम वी एस चौधरी कोलसानी और डीआईजी पुलिस इरशाद वली भी थे।
श्री कियावत ने ऐशबाग स्टेडियम का जर्जर हो चुके 25*30 मीटर के पवेलियन स्ट्रक्चर को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नवीन रूप से डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय मानकों अनुसार स्टेडियम की सुविधाएं चिन्हित करें और उसके अनुसार डिजाइन बनवाएं। अपने स्तर पर सभी कागजी कार्यवाही पूर्ण करें और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। निरीक्षण के दौरान स्टेडियम के किराए पर दिए गोदाम के बाहर अतिक्रमण और खाली पार्किंग की जगह पर निजी वाहन खड़े पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गोदाम किरायेदारों को नोटिस जारी करें उनके गोदाम का निरीक्षण करें। किराएनामे की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर उनका आवंटन निरस्त करें। स्टेडियम की चारों ओर पक्की बाउंड्री वॉल बनवाएं ताकि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश ना कर सके।
ऐशबाग और बाबे अली स्टेडियम की पूरी भूमि का भौतिक सर्वे कराएं । अनाधिकृत अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराएं। जर्जर हो चुकी इमारत को लोक निर्माण विभाग से सर्वे कराएं और डिस्मेंटल की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा यह शासन की संपत्ति है और इसे सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…