अहा टमाटर नहीं मजेदार! सेंचुरी पार पहुंचा रेट, सब्जी बाजार दे रहा गोल्ड मार्केट की फीलिंग
Updated on
10-10-2024 11:35 AM
भोपाल: शहर में त्योहारों के बीच सब्जियों की आसमान छूती कीमतों ने लोगों के बजट का बिगाड़ रखा है। टमाटर ₹120 प्रति किलो तक पहुंच गया है, जिससे किचन का खर्च बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली तक कीमतों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
भोपाल में जहां एक ओर लोग बिट्टन मार्केट में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति की भव्यता देखने के लिए उमड़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई ने उनके चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बाजार में टमाटर ₹100 प्रति किलो के पार पहुंच गया है। इससे लोगों की जेब पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
यहां 120 पहुंचा टमाटर
मंगलवार को रविशंकर मार्केट में टमाटर ₹120 प्रति किलो बिका, जबकि बुधवार को शाहपुरा में सब्जी विक्रेता ₹100 प्रति किलो के भाव से टमाटर बेच रहे थे।
हर बाजार में बढ़ी हुई है कीमत
अनीता मिश्रा नामक एक स्कूल टीचर ने बताया कि मैं रविवार को जवाहर चौक सब्जी मंडी गई थी। वहां टमाटर ₹80 से ₹90 प्रति किलो बिक रहा था। पर अलग-अलग इलाकों के खुदरा बाजारों में इसकी कीमतें और भी ज्यादा हैं। यह जगह और टमाटर की क्वालिटी पर निर्भर करता है। औसतन टमाटर ₹100 प्रति किलो बिक रहा है। सिर्फ टमाटर ही नहीं, बाकी सब्जियां भी महंगी हैं।
इन सब्जियों के दाम भी आसमान पर
बारिश के मौसम के अंत में हरी सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन मुझे यह देखकर हैरानी हुई कि फूलगोभी ₹100 प्रति किलो और लौकी ₹80 प्रति किलो बिक रही है। भिंडी शायद सबसे सस्ती थी, जो ₹50 प्रति किलो बिक रही थी।
सोने के मार्केट जैसी फीलिंग
वहीं एक अन्य टीचर प्रेरणा शर्मा ने कहा कि हम अपनी बेटी की शादी की खरीदारी कर रहे हैं। मैं उसे सोने के कुछ गहने दिलाना चाहती थी, लेकिन वह बहुत महंगा है। और जब मैं सब्जी मंडी जाती हूँ, तो मुझे वैसी ही फीलिंग आती है। जब आप टमाटर या शिमला मिर्च का दाम पूछते हैं। यह ₹100 प्रति किलो से ज्यादा है। हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं। जब भी आप बाजार जाते हैं, तो आपको पिछली बार की तुलना में चीजों के दाम बढ़े हुए मिलते हैं।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…