चेन्नई । तमिलनाडु राज्य के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मौर्य एस. जयकुमार के बैग की जांच की गई तो उसमें गोलियां निकली। इससे यहां एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। जयकुमार कोयंबटूर जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे। वाकया बुधवार सुबह का है जब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के कर्मियों ने उनका बैग स्कैन किया तो उसमें गोलियां पाई गईं। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि जयकुमार को तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया और बाद में चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस की पूछताछ में कांग्रेस नेता ने बताया कि ये गोलियां उनकी और उनकी पत्नी की हैं क्योंकि उनके पास लाइसेंसी हथियार हैं। पुलिस ने बताया कि जयकुमार को शाम को तब जाने दिया गया जब उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के हथियारों के लाइसेंस के दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत कर दिए। इसके अलावा उनसे माफीनामा भी लिया गया है। जयकुमार इसके बाद ही कोयंबटूर जा सके। एयरपोर्ट पर बैग गोली (बुलेटस) निकलने की खबर से वहां कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई।