हरिद्वार, 01 सितम्बर। प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्नान पर मंगलवार को जिला अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सकों ने काला रिबन बांध कर लंबित अपनी मांगों पर कार्यवाही न होने से नाराज होकर विरोध दर्ज कराते हुए कार्य किया। चिकित्सकों का विरोध 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक जारी रहेगा। यदि सरकार द्वारा चिकित्सकों की लंबित मांगों पर गम्भीरता नहीं दिखाई तो स्वास्थ्य सेवा संघ ने 08 सितम्बर को सामूहिक त्यागपत्र देने की ऐलान किया है। स्वास्थ्य सेवा संघ हरिद्वार अध्यक्ष डॉ. शशीकांत ने कहा कि कोरोना काल के दौरान चिकित्सकों ने अपने परिवार की चिंता किये बिना अपने कर्त्तव्यों का पालन कर बड़ी निष्ठा के साथ मरीजों की सेवा में दिन रात जुटे रहे। कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को देश के विभिन्न प्रान्तों की सरकारों द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। लेकिन उत्तराखण्ड में चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि देने के बजाय हर माह एक दिन का वेतन काटा जा रहा है। जिससे सरकार की चिकित्सकों के प्रति संवेदनशीलता साफ झलक रही है। सरकार की इसी नीति से प्रदेशभर के चिकित्सक नाराज हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि चिकित्सकों के वेतन कटौती का आदेश तत्काल निरस्त किया जाए और अन्य प्रदेशों की सरकार की तर्ज पर उत्तराखण्ड के चिकित्सकों को प्रोत्साहन राशि और जोखिम भत्ता दिया जाये। साथ ही पीएमएस के पीजी करने वाले चिकित्सकों को पूर्ण वेतन दिया जाए। और चिकित्सकीय कार्यों में अनावश्यक प्रशसनिक हस्तक्षेप बंद किया जाए। उन्होंने ऊधमसिंह नगर के जसपुर में विधायक द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी से की गयी अभद्रता की निंदा करते हुए विधायक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। विरोध दर्ज कराने वाले चिकित्सकों में डॉ. राम प्रकाश, डॉ. हेमंत आर्य, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. निष्ठा गुलाटी, डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. संदीप निगम, डॉ. संजय त्यागी, डॉ. प्रणव प्रताप, डॉ. महेश खेतान, डॉ. एसके श्रीवास्तव, डॉ. राजीव रंजन तिवारी, डॉ. सुब्रंत अरोड़ा, डॉ. राकेश शर्मा आदि शामिल थे। (फोटो-02)
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…