खरसिया । डॉ.ललिता राठिया यूं तो एक सर्जन हैं, परंतु गायनोलॉजिस्ट के अभाव में उन्होंने सिविल अस्पताल खरसिया में अपनी 27 वर्षों की सेवा के दौरान हजारों डिलीवरी करवाई हैं। विगत 27 वर्षों में उन्होंने कितनी डिलीवरी करवाई होंगी, इनका अंदाजा तो इस बात से भी लग सकता है कि पिछले जून महीने में ही उन्होंने 41 डिलीवरी करवाई हैं। वहीं देखा गया है कि रात के 2 बजे हों या 4 बजे हों, प्रसूताओं की सेवाओं के लिए वे हर वक्त उपलब्ध रहती हैं।
खरसिया सिविल अस्पताल में लंबे समय से गायनोलॉजिस्ट का अभाव बना रहा। परंतु डॉ.ललिता राठिया ने एक सर्जन होते हुए भी प्रसूताओं को कभी भी निराश नहीं किया। 1996 से सतत सेवारत डॉ.राठिया ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों सफल ऑपरेशन भी किए हैं। वहीं पति डॉ.सुरेश राठिया ने लंबे समय तक खरसिया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का पद संभाला है। उल्लेखनीय होगा कि इनकी बिटिया डॉ.विभूतिबाला राठिया भी पिछले वर्ष डॉक्टर बन गई हैं और अब मरीजों को अपनी सेवाएं दे रही हैं। आज डॉक्टर्स डे पर इनका सम्मान बनता तो है।