नर्मदापुरम रोड पर चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
Updated on
02-11-2024 01:27 PM
भोपाल। शहर के नर्मदापुरम रोड पर शुक्रवार शाम एक चलती सीएनजी कार में आग लग गई। आशिमा माल के पास हुई इस घटना में यह गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार लोग समय रहते गाड़ी को साइड में खड़ा कर नीचे उतर गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
यह है घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तकरीबन सात बजे एक कार नर्मदापुरम रोड से गुजर रही थी। अभी वह आशिमा माल के सामने पहुंची थी कि उसमें आग की लपटे निकलने लगी। यह देख चालक ने तुरंत कार को सड़क किनारे ले जाकर खड़ा कर दिया और वह अपने साथियों के साथ उतरकर दूर चला गया।
देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगीं और पूरी कार आग का गोला बन गई। सूचना मिलने पर कोलार फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। कार में आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…