दुनिया में 'सफेद सोने' का मिला बहुत बड़ा खजाना, चीन का दबदबा होगा खत्म, जानें क्यों है ये बेहद अहम
Updated on
15-06-2024 04:55 PM
ओस्लो: यूरोपीय देश नॉर्वे में रेयर अर्थ एलीमेंट्स (REE) के सबसे बड़ी भंडार की खोज हुई है, जो दुनिया में चीन के दबदबे को खत्म कर सकती है। रेयर अर्थ नॉर्वे ने पिछले सप्ताह बताया कि उसे एक दुनिया बदल देने वाली संपत्ति हासिल हुई है। आरईई जमीन में पाए जाने वाले उन दुर्लभ तत्वों को कहा जाता है, जिनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहन, पवन टर्बाइन और सटीक गाइडेड मिसाइल सिस्टम जैसी महत्वपूर्ण चीजों में किया जाता है। इसमें याट्रियम और नियोडिमियम समेत 15 प्रकार के दुर्लभ तत्व शामिल हैं। याट्रियम के चलते इसे सफेद सोना कहा जाता है। वर्तमान में दुनिया के संपूर्ण आरईई का 60 प्रतिशत अकेले चीन निकालता है, जबकि प्रसंस्करण में इसका हिस्सा बढ़कर 90 प्रतिशत हो जाता है। यूरोपीय संघ के आरईई आयात का 98 फीसदी और अमेरिका के आयात का 80 फीसदी चीन से आता है, जो वाशिंगटन और ब्रसेल्स के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता का विषय है।
2030 से पहले खनन की योजना
न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, ओस्लो से लगभग 112 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित फेन कार्बोनेटाइट कॉम्प्लेक्स में लगभग 8.8 मेगाटन दुर्लभ मृदा ऑक्साइड होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि इसमें 1.5 मेगाटन दुर्लभ चुंबकीय अर्थ ऑक्साइड है, जो पवन टरबाइन और इलेक्ट्रिक वाहन के लिए महत्वपूर्ण है। रेयर अर्थ नॉर्वे ने कहा, 2030 से पहले खनन के पहले चरण को विकसित करने के लिए 94.3 अरब डॉलर के निवेश के फैसले को लिए जाने की जरूरत है।इसी साल 23 मई को यूरोपीय संघ ने बाहरी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भरता कम करने के लिए एक अधिनियम को मंजूरी दी है, जिसके तहत महत्वपूर्ण कच्चे माल की वार्षिक खपत का 10 प्रतिशत घरेलू स्तर पर प्राप्त करने को कहा गया है। साथ ही इसमें 40 फीसदी प्रसंस्करण भी खुद से करना चाहिए। अधिनियम में यह भी अनिवार्य किया गया है कि किसी रणनीतिक कच्चे माल का 65 प्रतिशत से अधिक हिस्सा किसी तीसरे देश से नहीं आ सकता है। नॉर्वे यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है लेकिन इसके एकल बाजार में हिस्सा लेता है।
चीन दिखा रहा अपनी दादागिरी
चीन ने हाल ही में रणनीतिक धातुओं पर अपने नियंत्रण का लाभ उठाने की कोशिश की है। बीते साल बीजिंग ने रणनीतिक रेयर अर्थ एलीमेंट्स के निर्यात पर रिपोर्टिंग को कड़ा कर दिया था। इसे सेमीकंडक्टर और चिप बनाने वाले उपकरणों पर अमेरिकी प्रतिबंधों के जवाब के रूप में देखा गया था। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने रेयर अर्थ एलीमेंट्स के साथ ही इन्हें संसाधित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों पर भी प्रतिबंधों की घोषणा की थी।
क्या है रेयर अर्थ एलीमेंट्स
रेयर अर्थ एलीमेंट्स 17 धातुओं का एक समूह है, जिसमें यिट्रियम और स्कैंडियम भी शामिल है। रेयर अर्थ एलीमेंट 200 से अधिक उत्पादों के लिए बेहद ही जरूरी है। इसमें मोबाइल फोन, कम्प्यूटर हार्ड ड्राइव, इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन और एलईडी स्क्रीन और टेलीविजन शामिल हैं। इसके साथ ही रक्षा इकाइयों में इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले, मार्गदर्शन प्रणाली, लेजर, रडार और सोनार सिस्टम शामिल है।
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की एंटी टैंक मिसाइल…
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…