बांग्लादेश की सड़क पर हुआ दिल दहलाने वाला फिल्मी सीन, भीड़ ने एक्टर और डायरेक्टर को घेरा, पीट-पीटकर मार डाला
Updated on
07-08-2024 05:59 PM
बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता और देश छोड़ने के बाद वहां जारी हिंसा के बीच हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। बांग्लादेश में जारी अराजकता और हिंसा के माहौल के बीच खबर आ रही है कि वहां मुजीबुर रहमान पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर और उनके बेटे एक्टर को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला है। मामला मॉब लिंचिंग का बताया जा रहा है, जहां मुल्क के मशहूर एक्टर शांतो खान और उनके पिता सलीम खान इस तरह फंस गए कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांतो और सलीम अपने होमटाउन से जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान भीड़ ने उन्हें दबोच लिया। भीड़ ने दोनों बाप-बेटे को तब तक पीटा जब तक उनकी जान नहीं निकल गई। इस दर्दनाक और भयानक घटना से पश्चिम बंगाल और फिल्म इंडस्ट्री काफी दुखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना सोमवार को घटी है।
शांतो और सलीम अपने होमटाउन से भागने की कोशिश कर रहे थे
बताया जा रहा है कि सलीम इंडस्ट्री के फेमस प्रड्यूसर और डायरेक्टर कहे जाते थे। 'डेली सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, शांतो और सलीम जब अपने होमटाउन से भागने की कोशिश कर रहे थे तभी वे बलिया यूनियन के फरक्काबाद बाजार में चल रही हिंसा में फंस गए। खबर है कि दोनों जब बागारा बाजार पहुंचे, तो वहां उन्हें भीड़ ने घेर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जैसे ही बागारा बाजार पहुंचे वहां भीड़ ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया।
दोनों ने भीड़ से बचने के लिए गोली भी चलाई
खबरों के मुताबिक, दोनों ने भीड़ से बचने के लिए गोली भी चलाई। इसके बाद भीड़ दोनों पर और टूट पड़ी और आखिरकार जान ले ली। बता दें कि उन्होंने 'तुंगीपारार मियां भाई' फिल्म का निर्देशन किया था और वह 'सलीम शहंशाह', 'विद्रोही' जैसी फिल्में भी प्रड्यूस कर चुके हैं। यह फिल्म बांग्लादेश के राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की कहानी पर बेस्ड थी। इन सबके अलावा वह उन्हें पद्म मेघना नदी से अवैध रूप से रेत खनन मामले में भी दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन कमीशन में उनका केस अभी भी जारी है और शांतो के खिलाफ अवैध संपत्ति जुटाने को लेकर भी केस दर्ज किया गया था।
सलीम खान से सोमवार को ही हुई थी बात
फिल्म प्रड्यूसर अरिंदम ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि सोमवार को ही उनकी सलीम खान से बात हुई थी। उन्होंने कहा, 'कुछ घंटों के बाद ही कमांडो के डायरेक्टर शमीम अहमद रॉनी ने मुझे अमेरिका से फोन किया कि कोई खबर मिली है क्या। उन्होंने कहा कि सलीम भाई के बारे में खबर सुनकर उनके हाथ कांप रहे हैं, मैंने भी जब पता लगाया तो सन्न रह गया।'
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…