Select Date:

आमिर खान के घर सजी सितारों की महफिल, कपिल शर्मा ने गाने से बांधा समां

Updated on 07-06-2023 08:37 PM
आमिर खान ने अपने घर पर कुछ लोगों को इन्वाइट किया, जिनमें कपिल शर्मा शो की टीम भी शामिल थी। अब इसी खुशनुमा शाम का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कमरे में बैठकी लगी दिख रही है। लोगों की भीड़ में एक तरफ आमिर खान बैठे दिख रहे हैं वहीं सामने सोफे पर कपिल शर्मा। कपिल शर्मा ने इस शाम को गुलाम अली के गाने से और भी खूबसूरत बनाया दिया। मजेदार ये है कि जहां कपिल शर्मा के शो पर अब तक बॉलीवुड के तमाम सितारे हाजिर हुए हैं, वहीं आमिर खान उनके शो पर कभी नहीं गए। ऐसा लग रहा है कि इस बार 'कपिल शर्मा शो' ही उन्होंने घर पर रख लिया हो।

आमिर खान ने मुंबई में अपने घर पर 'कैरी ऑन जट्टा 3' के कास्ट और 'द कपिल शर्मा शो' की टीम को इन्वाइट किया था। अब इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में मिर खान, कपिल शर्मा, सोनम बाजवा, कविता कौशिक और कीकू शारदा सहित कई और लोग दिख रहे हैं और बैकग्राउंड से अर्चना पूरण सिंह की आवाज आ रही है।
आमिर खान के घर सजी सितारों की महफिल, कपिल शर्मा ने बांधा समां
इस वीडियो में कपिल शर्मा गुलाम अली के फेमस सॉन्ग 'हंगामा है क्यों बरपा' गाते नजर आ रहे हैं और उन्हें गाते हुए सुनकर आमिर खान इंजॉय करते दिख रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कपिल शर्मा ने अपनी गायिकी से महफिल सजा दी और आमिर खान तालियां बजाकर इस पूरे मौके का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।

अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया पार्टी का मजेदार वीडियो
अर्चना पूरण सिंह ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा है, 'कई दशक बाद राजा हिन्दुस्तानी यानी आमिर से ऐसे मिलना हुआ। गर्मजोशी से गले मिलना और पुराने यादों को ताजा करना ऐसा लगता है कि इतने सालों के गैप को मिटा दिया। इस शानदार शाम के लिए आमिर आपका शुक्रिया, जो हमने आपके घर पर बिताया। अब आप पहले से भी ज्यादा मजेदार हो गए हैं, उस शाम लंबी बातचीत और मजेदार कहानियां भी हुईं।' यहां याद दिला दें कि आमिर खान के साथ अर्चना पूरण सिंह फिल्म 'राज हिन्दुस्तानी' में काम कर चुकी हैं।

कपिल के हाथ में जो ग्लास दिख रहा है उसमें नींबू पानी है

अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि आमिर खान के घर कपिल शर्मा ने 'हंगामा है क्यूं ...थोड़ीसी जो पी ली है' गाने पर महफिल जमा दी। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट में ये भी साप किया है कि कपिल के हाथ में जो ग्लास दिख रहा है वो कुछ और नहीं बल्कि केवल नींबू पानी है। इसी के साथ अर्चना ने 'Carry On Jatta 3' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

कपिल ने कहा- आमिर खान भाई, आप हमारे गौरव हैं

कपिल शर्मा ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, 'क्या शानदार शाम थी वो, इस खूबसूरत यादों को कैप्चर करने के लिए थैंक यू।' कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें आमिर खान के साथ कपिल और उनकी वाइफ गिन्नी भी नजर आ रही हैं। कपिल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'शानदार शाम और लाजवाब मेजबानी के लिए आपका शुक्रिया, प्यार, हंसी, म्यूजिक क्या खूबसूरत मुलाकात रही। धन्यवाद आमिर खान भाई, आप हमारे गौरव हैं।'



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 April 2025
कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में आना वाल एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। जिसकी शूटिंग के लिए कलाकार 15 अप्रैल के दिन सेट पर स्पॉट हुए थे।…
 16 April 2025
अमिताभ बच्चन और उनके ट्वीट्स...इनका तो कोई जवाब ही नहीं। मेगास्टार कभी आधी रात को तो कभी दिन में, यानी जब मौका मिल जाए, तब ट्वीट करने और ब्लॉग लिखने…
 16 April 2025
'मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी का बहुत बड़ा ख‍िलाड़ी था। एक दिन उदय भाई के लिए मेरे मुंह से गलत निकल गया तो मजनू भाई ने मेरी हॉकी…
 16 April 2025
एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त 18 अप्रेल को रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को प्रमोट करने में बिजी हैं, जो जलियावाला बाग हत्याकांड की कहानी पर आधारित…
 16 April 2025
मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री की जस्‍ट‍िस हेमा कमिटी रिपोर्ट के कारण बीते दिनों खूब छीछालेदर हुई। इंडस्‍ट्री की कई एक्‍ट्रेसेस ने सेट पर होने वाले शोषण की रूंह कंपा देने वाली…
 16 April 2025
रजनीकांत और आमिर खान ने आज तक किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया है, पर अब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रजनीकांत इस…
 16 April 2025
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसी साल 21 फरवरी 2025 को यह…
 16 April 2025
'चक दे इंडिया' एक्ट्रेस सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान के घर-आंगन में किलकारियां गूंजी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी एक अलग तरीके से फैंस…
 14 April 2025
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के उन कपल्‍स में से हैं, जिन पर फैंस सबसे ज्‍यादा प्‍यार लुटाते हैं। 14 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी की थी। सोमवार…
Advertisement