कारों से भरे कंटेनर ने चलते चलते पकड़ी आग, ड्राइवर के सामने डेढ़ करोड़ की लग्जरी कारें जलकर हुई खाक
Updated on
03-11-2024 12:26 PM
शिवपुरी: जिले के पास हाईवे पर कारों से भरे एक कंटेनर में आग लग गई, जिससे 6 नई कारें जलकर खाक हो गईं। यह घटना आगरा-मुंबई राष्ट्रीय फोरलेन मार्ग पर लुकवासा चौकी के पास पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हुई। करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। कंटेनर में चार स्कॉर्पियो और दो एसयूवी कारें थीं, जिन्हें नासिक से बिहार के पूर्णिया ले जाया जा रहा था।
31 अक्टूबर को महाराष्ट्र के नासिक से रवाना हुए इस कंटेनर में अचानक आग लग गई। घटना के समय कंटेनर शिवपुरी जिले से गुजर रहा था। जैसे ही कंटेनर पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास पहुँचा, ड्राइवर को आग लगने का पता चला। तब तक आग इतनी फ़ैल चुकी थी कि उसे बुझाना मुश्किल हो गया।
एक दमकल और तीन पानी टैंकरों को बुलाना पड़ा
एक फायर ब्रिगेड और तीन पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक कंटेनर समेत सभी छह कारें पूरी तरह जल चुकी थीं। कंटेनर के ड्राइवर सावन खान ने बताया कि कंटेनर में नासिक से चार स्कॉर्पियो और दो एसयूवी कारें थीं। रास्ते में अचानक कंटेनर में आग लग गई। मुझे लगता है कि आग कारों में से एक में लगी होगी। सावन खान राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं।
आग लगने के बारे में पीछे आ रहे ट्रक ने बताया
सावन खान ने आगे बताया कि मेरे पीछे से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने इशारा करके मुझे कंटेनर में आग लगने की सूचना दी। जब तक मैं कंटेनर रोकता, आग बहुत फ़ैल चुकी थी।
आग लगने के कारणों की हो रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही लुकवासा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…