बड़ामलहरा। ग्राम मदनीवार के निवासी एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के कारण बड़ामलहरा क्षेत्र के बंधाचंदौली में एक शादी समारोह में शामिल हुए 86 लोग यहां के सरकारी भवनें में संस्थागत क्वारंटाइन कर रहे थे। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए इनमें से 21 लोगें के कोरोना सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है तो वहीं अन्य लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं। इस कारण अब दूल्हा-दुल्हन सहित इन 86 लोगें को संस्थागत क्वारंटाइन से मुक्ति दे दी गई है। अब ये लोग अपने घरें में 14 दिन तक क्वारंटाइन करेंगे। बीएमओ डॉ. हेमंत मरैया ने बताया कि मदनीवार के मूल कोरोना पॉजिटिव को भी जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल उसे बड़ामलहरा के क्वारंटाइन सेंटर में 10 दिनें तक के लिए रखा गया है। उधर इसके सीधे संपर्क में आए 21 लोगें के नतीजे निगेटिव रहे जिससे राहत मिली है। उन्होंने कहा कि उक्त लोग पहले लापरवाही कर चुके हैं इसलिए इस बार सभी से शपथ पत्र और पंचनामा लिखाया गया है कि इन्होंने आने वाले 14 दिनें में होम क्वारंटाइन करने में लापरवाही की तो इनके विरूद्ध मुकदमा कायम किया जाएगा।
तीन मरीजें को मिला छुट्टी, अब सिर्फ 5 एक्टिव केस
छतरपुर जिले में 3 व्यक्तियों ने अपने हौसले और हिम्मत से कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त की। उक्त व्यक्तियों में से दो नौगांव तहसील के ग्राम परेथा और बड़ामलहरा स्थित ग्राम मदनिवार के निवासी है जिसे आज महोबा रोड स्थित कोविड केयर केंद्र से रिकवरी उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
डॉक्टरें की देखरेख में पॉजिटिव मां के साथ रही स्वस्थ बच्ची
इसी क्रम में आज बड़ामलहरा तहसील के ग्राम सड़वा की निवासी महिला को भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से सफल इलाज के पश्चात डिस्चार्ज किया गया। रोचक बात यह है की इस महिला की 2 वर्षीय बेटी अपनी मां से दूर ना रह पाने के कारण इस दौरान जिला अस्पताल में ही रही। अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ ने पूरी सावधानी बरतते हुए बच्ची को कोरोना संक्रमण के चपेट में आने से सुरक्षित रखा तथा मां का सांनिध्य भी खोने नहीं दिया और इसी सकारात्मक सोच और मेहनत का नतीजा है कि बच्ची की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात वह आज अपनी मां के साथ घर वापस लौट रही है। जिले में अभी तक 53 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, जिसमें से कुल 48 मरीज कोरोना वायरस को परास्त कर घर लौट चुकें हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 05 है।
564 की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, 668 का हुआ फॉलोअप
बड़ामलहरा। समूह आधारित कोरोना महामारी की रोकथाम व उससे नागरिकों के स्वास्थ्य के बचाव हेतु गठित मेडिकल जांच टीमो ने 564 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए 668 की फॉलोअप जांच की है। वहीं 5 लोगों का स्वाब सेम्पल लिया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए टॉस्क फोर्स सचिव डॉ. हेमन्त मरैया ने बताया कि नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित डॉ. केपी बामोरिया, डॉ. दीपक राठौर, डॉ. मोहित राजपूत, डॉ. नितिन पांडेय, डॉ. अरुण शुक्ला, डॉ. हरगोविंद राजपूत, डॉ. धीरज सोनी, बीईई अलका राय, बीपीएम दयाराम अहिरवार, स्टाफ नर्स संध्या शर्मा और गौस अहमद की टीम ने मंगलवार को बाहर से आए 16 लोगों सहित बड़ामलहरा, सड़वा, बंधा-चंदौली, बूदौर, घुरावली और अंधियारा के कंटेनमेंट एरिया के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। विगत 19 जून को बंधा-चंदौली गांव से लिए गए सभी 14 स्वाब सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया।
प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…