अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,096 नए मामले सामने आए और महामारी से 67 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर छह लाख के पार पहुंच गई और मृतकों की संख्या 5244 हो गई। इस दौरान राज्य में कोविड-19 के 11803 मरीज ठीक हो गए। राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,09,558 हो गई है। राज्य में अब तक कोविड-19 के 519891 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 84423 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 5244 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 85.29 प्रतिशत हो गई है।