लाहौर। पाकिस्तान क्रिकट टीम के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने कोरोना महामारी से पीड़ितों की सहायता के लिए अपना बल्ला भी नीलाम करने का फैसला किया है। यह वहीं बल्ला है जिससे अजहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तिहरा शतक लगया था। इसके साथ ही वह उस जर्सी को भी नीलाम करेंगे जिसका इस्तेमाल उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में किया। इसके फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान की टीम विजेता बनी थी। अजहर ने अपने इस बल्ले को जर्सी को सबसे करीबी सामान' में से दो बताते हुए इसकी आधार कीमत 10 लाख पाकिस्तानी रुपये रखी है। इसकी नीलामी पांच मई तब चलेगी। इस बल्लेबाज ने ट्वीट किया, ‘मैं अपनी दो करीबी चीजों को नीलाम कर रहा हूं ताकि इस कठिन स्थिति में फंसे लोगों की सहायता की जा सके। इनका आधार मूल्य 10 लाख पाकिस्तानी रुपये है।’ अली दिन-रात्रि मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है। अजहर के अलावा पूर्व तेज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ऑलराउंउर शाहिद अफरीदी भी कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए आगे आये हैं। पाक में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो गया है।