भोपाल । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और इस दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति उचित मूल्यों पर सुगमता से सुनिश्चित कराने के लिए संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के आदेश पर नगर निगम द्वारा विशेष रूप से शहर भर के कंटेनमेन्ट एरियाज में नागरिकों की सुविधा के लिये पृथक-पृथक वाहनों से किराना सामग्री एवं सब्जी/फल विक्रय की व्यवस्था निरतंर की जा रही है जिसके तहत बुधवार को 1328 घरों में किराना सामग्री पहुंचाकर विक्रय किया गया जबकि दुकानदारों के सहयोग से शहर भर में करीब 06 हजार 597 घरों में किराना सामग्री विक्रय के लिये पहुंचाई गई और ”आपकी सब्जी आपके द्वार“ के तहत भोपाल शहर में उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में नागरिकों को सब्जी घर-घर विक्रय के लिए निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है। ऑन लाईन आर्डर पर होम डिलेवरी 11 हजार 200 घरों में एवं ऑफ लाईन 550 घरों में की गई तथा नगर निगम द्वारा घर-घर खाद्य सामग्री और सब्जी, फ्रूट पहुंचाने से नागरिकों को राहत मिली है। सांची पार्लरों में स्टैंडर्ड किराना सामग्री के 300 एवं 500 के स्टैंडर्ड पैकेट एवं बेकरी के आइटम को पर्याप्त मात्रा में रखवाने से नागरिकों को राहत मिल रही है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने और इस दौरान आम नागरिकों को जीवन उपयोगी वस्तुओं की पूर्ति और सुगमता से सुनिश्चित कराने के लिए संभागायुक्त एवं प्रशासक श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देश एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के आदेश पर नगर निगम द्वारा विशेष रूप से शहर भर के कंटेनमेंट एरिया में नागरिकों को राहत देने के लिये किराना सामग्री और सब्जी विक्रय के लिये पृथक से 69 वाहनों को लगाया गया है। कंटेनमेंट एरिया में किराना दुकान न खुलने से नागरिकों को असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा विशेष रूप से पृथक-पृथक वाहन लगाकर किराना सामग्री विक्रय के लिये निरतंर पहुंचाई जा रही है जिसके तहत बुधवार को 1328 घरों में किराना पहुंचाकर विक्रय किया गया जबकि सब्जी विक्रय के लिये भी पृथक-पृथक वाहन लगाकर नागरिकों को राहत दी जा रही है। अपर आयुक्तगण कंटेनमेन्ट क्षेत्रों में किराना सामग्री, सब्जी एवं सेनेटाइजेशन आदि कार्य का जायजा ले रहे है और इन व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करा रहे है।
नगर निगम ने नागरिकों को किराना सामग्री सरलता से उपलब्ध कराने के लिए 1831 दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की है जबकि जोन स्तर पर 69 वाहन निगम ने घर-घर किराना सामग्री विक्रय के लिए लगाए है। निगम ने 1710 वाहनों को घर-घर किराना उपलब्ध कराने की भी अनुमति प्रदान की है जिनमें दुकानदारों के स्वयं के 895 तीन एवं चार पहिया वाहन तथा 745 दो पहिया वाहन भी सेवाएं दे रहे है। बुधवार को थोक एवं फुटकर व्यापारियों के सहयोग से करीब 06 हजार 597 घरों में उचित मूल्य पर विक्रय के लिये किराना सामग्री भिजवाई गई जिससे नागरिकों को रोजमर्रा की वस्तुएँ उनके घर के सामने ही उपलब्ध होने से राहत मिली है और लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराकर नागरिकों को संक्रमण से सुरक्षित भी रखा जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किराना दुकानें खोलने एवं घर-घर किराना व्यापारी द्वारा किराना सामग्री पहुंचाने से आम नागरिकों को राहत मिल रही है। बुधवार को करीब 5 हजार फुटकर किराना दुकाने खोली गई। खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा 235 वाहनों से ऑन लाईन आर्डर पर होम डिलेवरी के लिए करीब 11 हजार 200 घरों को किराना सामग्री भेजी गई जबकि ऑफ लाईन आर्डर पर दोपहिया वाहनों से करीब 550 घरों में किराना सामग्री पहुंचाई गई। ऑन लाईन आर्डर पर होम डिलेवरी एवं ऑफ लाईन आर्डर पर करीब 11 हजार 750 घरों में किराना पहुंचाया गया। खाद्य एवं औषधि विभाग ने शहर में 25 बेकरी शॉप खुलवाकर नागरिकों को बेकरी आइटम उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है साथ ही 65 बेकरी शॉप से भी होम डिलेवरी की व्यवस्था की गई है जिसके तहत बुधवार को 400 घरों एवं दुकानों को बेकरी का सामान डिलेवर किया गया। सांची पार्लर एवं किराना दुकानों पर भी पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री एवं बेकरी आइटम ब्रेड, टोस्ट कुकीस आदि उपलब्ध होने से हजारों नागरिकों को राहत मिली है।
शहर में स्थित 297 सांची पार्लर - प्रशासन द्वारा सांची पार्लरों को किसी भी दुकान से सामान क्रय करने की अनुमति दी गई है। सांची पार्लर में खाद्य सामग्री एवं बेकरी आइटम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और हजारों नागरिकों को पर्याप्त सुविधा मिल रही है। सांची पार्लर में 300 रूपये के स्टैंडर्ड पैकेट में 3 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 लीटर तेल, आधा किलो चना दाल, आधा किलो तुअर दाल तथा 500 रूपये के स्टैंडर्ड पैकेट में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चना दाल, 1 किलो तुअर दाल, 1 किलो नमक उपलब्ध है।
”आपकी सब्जी-आपके द्वार“ नगर निगम द्वारा योजनाबद्ध ढ़ग से शुरू की गई ”आपकी सब्जी-आपके द्वार“ के तहत्् नागरिकों को उचित मूल्य पर भरपूर सब्जी उपलब्ध हो रही है और फ्रूट भी विक्रय के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे है। बुधवार को शहर के बाहर के स्थानों पर सब्जी उत्पादक किसानों द्वारा लाई गई सब्जी को फुटकर सब्जी विक्रेताओं द्वारा क्रय कर 251 लोडिंग आटो के माध्यम से शहर भर में विक्रय के लिये ले जाई गई और नागरिकों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर सब्जी की खरीददारी की। इसके साथ ही शहर के कन्टेनमेन्ट एरिया में 20 लोडिंग आटो से सब्जियां विक्रय के लिये पहुंचाई गई। निगम के 10 उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त ने अपने जोनों में निर्धारित रूट एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित दर अनुसार ही सब्जी विक्रय पर सतत्् रूप से निगरानी कर रहे है।
शहर के नागरिकों को और अधिक सुगमता देने के लिए सब्जी के साथ ही घर-घर फल-फ्रूट की बिक्री भी प्रारंभ कराई गई है जिससे नागरिकों को फल-फ्रूट की भी राहत मिली है। बुधवार को शहर के बाहर के सब्जी विक्रय स्थानों पर तरबूज, खरबूज, केला, अंगूर, संतरा की आवक हुई और फ्रूट विक्रेताओं द्वारा इन्हें क्रय कर गाड़ियों से शहर भर में घर-घर विक्रय के लिए ले जाया गया।