भोपाल। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में व्यापक सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों के गली-मोहल्लों, झुग्गी बस्तियों, कालोनियों, परिसरों आदि में विशेष रूप से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है वहीं अस्पतालों, कार्यालयों, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प एवं आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों का भी सेनेटाइजेशन कराया गया। निगम द्वारा एक 10 व्हीलर वॉटर टैंकर में स्थापित सेनेटाइजेशन सिस्टम, 01 आर.एम.सी. मिलर, 11 मिस्ट ब्लोअर व रक्षक स्प्रे मशीनों, 15 स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मशीनों, जोन स्तर पर उपलब्ध कराये गये 19 वाहनों, 14 पम्प चलित एवं 60 हस्त चलित स्पे मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता के निर्देश पर अपर आयुक्तगण सेनेटाइsजशन सहित अन्य कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे है और विशेष रूप से कंटेनमेंट क्षेत्रों व क्वारंटाइन क्षेत्रों, अस्पतालों एवं झुग्गीबस्तियों में और अधिक व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन कराने के निर्देश दिए।
नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशों एवं निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता द्वारा सेनेटाइजेशन कार्य को और अधिक व्यापक एवं सुव्यवस्थित ढंग से शहर के प्रत्येक क्षेत्र में विशेष रूप से कंटेनमेन्ट क्षेत्र में सेनेटाइजेशन सुनिश्चित कराने संबंधी आदेशों के परिपालन में बुधवार को वाजपेयी नगर मल्टी, कबाड़खाना क्षेत्र, काजी कैम्प, कुंदन नमकीन शॉप एरिया, छोला मरघट मेन रोड, फूटा मकबरा वाली मस्जिद क्षेत्र, श्यामला हिल्स क्षेत्र, प्रोफेसर कालोनी, रोशनपुरा चौराहा मेन रोड, खुशबू पार्क क्षेत्र, कमला पार्क धोबीघाट क्षेत्र, मुरली नगर, विश्वकर्मा नगर, मुल्ला कालोनी, विवेकानन्द नगर, ईंटखेड़ी मस्जिद क्षेत्र, करोंद फाटक क्षेत्र, चाणक्यपुरी, अम्बेड़कर नगर, सुदामा नगर, नेहरू कालोनी, नया बसेरा, शबरी नगर, नेहरू नगर सी-सेक्टर, अंजलि काम्पलेक्स, अर्चना काम्लपेक्स, शिवाजी नगर, जयप्रकाश चिकित्सालय, तुलसी नगर, चक्की चौराहा, ड्रीम कालोनी, गुजराती कालोनी, डी.के.कॉटेज कालोनी, ग्रीन हाईट्स, खनूजा इन्क्लेव, कम्युनिटी हॉल, लक्ष्मण नगर, साधु वासवानी कॉलेज, कैम्प नंबर 12 बैरागढ़ क्षेत्र, सी.टी.ओ. रोड, अय््यप्पा मंदिर क्षेत्र, शेर हाथी बिल्डिंग, मीठी गोविंदराम स्कूल क्षेत्र, मोती मस्जिद क्षेत्र, इब्राहिमपुरा क्षेत्र, रॉयल मार्केट, निशातपुरा, सिंधी कालोनी, भोपाल टॉकीज, बस स्टैंड, डी.आई.जी. बंगला, आरिफ नगर, मानस ग्राउंड, पीरगेट, एल.बी.एस. हॉस्पिटल मेन रोड आदि अलावा मंगलवारा थाना क्षेत्र, मिसरोद थाना क्षेत्र, शाहपुरा थाना, बैरागढ़ थाना, टी.टी. नगर थाना आदि सहित अनेक आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सेनेटाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं पर निगम अमले द्वारा तत्काल संबंधित स्थानों पर सेनेटाइजेशन किया गया।