Select Date:

कोरोना से जंग जीत कर निकले, तो कलेक्टर व एस.पी. ने बरसाये फूल

Updated on 01-05-2020 12:02 PM

खण्डवा।  कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की लगातार 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर से बुधवार दोपहर में छुट्टी दे दी गई। इस अवसर पर जैसे ही ये 19 कोरोना विजेता अस्पताल के गेट अपने घर जाने के लिए से बाहर निकले तो वहां पहले से मौजूद कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. षिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोषन कुमार सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, आरएमओ डॉ. शक्ति सिंह व एपिडियोमोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तथा पुष्पवर्षा कर उन्हें एम्बूलेंस से घर के लिए विदा किया। सभी कोरोना विजेताओं ने इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में की गई व्यवस्थाओं तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। सभी कोरोना विजेताओं ने अस्पताल के डॉक्टर्स व मेडिकल स्टॉफ का आभार प्रदर्शन किया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने सभी कोरोना विजेताओं को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी। सभी कोरोना विजेताओं को घर जाते समय सेनिटाइजेषन के लिए मेडिकल किट भी दी गई। 
कोरोना विजेताओं ने अस्पताल के स्टॉफ की तरक्की की दुआ की और व्यवस्थाओं की सराहना की 
जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर से जैसे ही 19 कोरोना विजेता डिस्चार्ज होकर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर में प्रायवेट नर्सिंग होम की तरह बेहतर व्यवस्थाएं है। उन्होंने इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को बेहतर बताया और अस्पताल के डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ के व्यवहार की सराहना करते हुए सभी की तरक्की की दुआ की। 
ये 19 कोरोना विजेता अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए 
जिन लोगों को आज कोरोना संक्रमण से मुक्ति होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, उनमें सलीम सरवन्नार उम्र 23 वर्ष, सेफ फैयाज उम्र 32 वर्ष, मोहम्मद वसीम उम्र 37 वर्ष, हनीफ खान उम्र 69 वर्ष, सुफियान खान उम्र 23 वर्ष, मोहम्मद यूनूस उम्र 48 वर्ष, जहुर खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद लुकमान उम्र 35 वर्ष, मोहम्मद इकराम उम्र 30 वर्ष, शेख फरीद उम्र 57 वर्ष, मकसूद खान उम्र 70 वर्ष, मोहम्मद सईद खान उम्र 42 वर्ष, मोहम्मद इदरीष उम्र 41 वर्ष, शेहबाज खान उम्र 45 वर्ष, राधेष्याम मालवीय उम्र 50 वर्ष, विजय तिवारी उम्र 40 वर्ष, मनीषा पटेल उम्र 35 वर्ष, कासीम उम्र 20 वर्ष, पदमा मसानी उम्र 20 वर्ष शामिल है। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से की अपील 
कोरोना विजेताओं को डिस्चार्ज करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नागरिकों से अपील की कि जुकाम, खांसी व श्वास लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होने पर तुरंत जिला अस्पताल के ओपीडी में आकर डॉक्टर्स को दिखायें। यदि सेम्पल लेने की आवष्यकता होगी तो कोरोना सेम्पल टेस्ट भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने में कोई समस्या हो तो कॉल सेंटर के 104 नम्बर या 181 सीएम हेल्पलाइन के नम्बर पर फोन कर सूचित करें, ताकि तत्काल अस्पताल लाने की व्यवस्था की जा सके। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि बीमारी के लक्षण दिखते ही उपचार करायें, बीमारी को छुपाये नहीं, क्योंकि जब कोरोना संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है तो स्थिति संभालना कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जुकाम, खांसी व श्वास लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर निजी चिकित्सालयों में इलाज न करायें, बल्कि सरकारी अस्पताल में करायंे, ताकि आवष्यकतानुसार उनकी बेहतर देखभाल की जा सके।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 November 2024
प्रदेश में विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार तथा उपभोक्ताओं को सर्व सुविधायुक्त सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार और शुक्रवार की मध्य…
 22 November 2024
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि फ्लोरीकल्चर के माध्यम से किसान भाई अच्छा लाभ कमा सकते हैं। गत 4 वर्षों में मध्यप्रदेश में…
 22 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का मध्यप्रदेश की धरती उज्जैन पधार कर आचार्य सांदीपनि जी से शिक्षा प्राप्त करना सनातन संस्कृति की अद्वितीय घटना है।…
 22 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बरखेड़ी डोब, भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली हाइटैक गौ-शाला का भूमि-पूजन 23 नवंबर को प्रात: 10 बजे करेंगे। इस अवसर पर पशुपालन एवं…
 22 November 2024
भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे और भानपुर में हुई दो लूट की वारदातों में कनेक्शन मिला है। इसका खुलासा पॉलिटेक्निक चौराहे पर गुजरात के कारोबारी को लूटने वाली गैंग के मुख्य…
 22 November 2024
कांग्रेस के मुश्किल वक्त में जो नेता फायदा पाने के लिए बीजेपी में चले गए, उन्हें अब दोबारा कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा। यह फैसला पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति…
 22 November 2024
भोपाल। भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन शुरू करने के लिए मेट्रो प्रबंधन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि प्रायोरिटी कॉरिडोर के सुभाष नगर डिपो…
 22 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने इस साल से दसवीं में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को समाप्त कर दिया है। इस कारण स्कूल शिक्षा विभाग को इस बार 10वीं…
 22 November 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश में अपराधों की विवेचना में लगे लगभग 25 हजार पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय जल्दी टैबलेट उपलब्ध कराएगा। टैबलेट खरीदी के लिए बजट दे दिया गया है। एक…
Advertisement